वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का निबंध लिखिए
Answers
Answer:
पिछले साल कोरोनावायरस (COVID-19) ने पूरे दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया जिसके बाद से लेकर आज तक करोड़ों लोगों की वायरस से मौत हो चुकी है। चीन देश से आया हुआ यह वायरस आसानी से एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलता है। इसके चलते सरकार द्वारा अलग-अलग तरह की सावधानी बरती जा रही है। साथ ही कोरोनावायरस के वैक्सीन को भी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। इस विश्व महामारी पर अधिक जानकारी पाने के लिए यहां दिए गए कोरोना वायरस निबंध इन हिंदी अवश्य पढ़ें। कोरोना वायरस पर हिंदी निबंध आपको अच्छी लगे तो इसे जरूर शेयर करें। यहां पर दी गई coronavirus hindi essay आप अपने बच्चों को भी पढ़ा सकते हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन या WHO द्वारा कोरोनावायरस यानी COVID-19 को महामारी घोषित किया गया है। इस वायरस ने पिछले साल पूरी दुनिया को अपने चपेट में ले लिया था और अब तक करोड़ों लोगों की जान ले चुका है। यह बीमारी सबसे पहले 2019 में चीन में देखी गई थी। इसके बाद यह संक्रमण धीरे-धीरे पूरी दुनिया में फैल गया। इससे ना केवल लोगों की जान गई, साथ ही कई लोगों की आर्थिक स्थिति को भी बहुत नुकसान पहुंचा। ऐसे में coronavirus second wave के चलते इस वायरस का संक्रमण 2021 में और भी बढ़ गया है और साथ ही कोरोना के लक्षण भी बदल गए हैं। वायरस के संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सभी देश में कई सारे नियम लागू किए हैं जिसके मद्देनजर लॉकडाउन लगाया गया और भीड़ भाड़ करने की इजाजत नहीं दी गई। इसके अलावा लोगों को स्वच्छता और सामाजिक दूरी का महत्व सिखाया गया और इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।