Hindi, asked by anubhavwadhwa5, 10 months ago

वैश्विक महामारी कोरोना virus से बचाव के उपाय पर चर्चा करते हुए दो मित्रों के मध्य संवाद।​

Answers

Answered by jayathakur3939
23

वैश्विक महामारी कोरोना

सोनू :- ओर भाई रमेश कैसा है ?

रमेश :- बस यार  तुम तो जानते ही हो आज कल के हालात |

सोनू:- हाँ यार , ना जाने कैसा वक्त आ गया है , क्या मालूम क्या होगा ?

रमेश :- कुछ नहीं होगा ,सब ठीक होगा , अगर हम कुछ बातों का ख्याल रखें |

सोनू:- कौन सी बातें ?

रमेश:- घरों से बाहर न जाएँ और अगर बहुत ही  ज़रूरी हो तो ही जाएँ , वो भी पूरी तैयारी के साथ ,अपने हाथों में दस्तानें पहनें, अपने चेहरे पर मास्क लगा कर जाएँ और कम से कम एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाकर रखें |

सोनू :- मैंने सुना है यह बीमारी छूने से भी हो जाती है |

रमेश :- हाँ , यह सच है | पर कहते हैं न कि इलाज से परहेज बेहतर | कम से कम अपने हाथों को 20 सेकंड तक धोएँ | और  सरकार जो भी नियम बना रही है उन नियमों का पालन करें |

सोनू :-  हाँ यार तुमने बिलकुल सही कहा , मैं एस बात का पूरा खयाल रखूँगा |

रमेश :- अच्छा , चलो अब अगर ठीक रहना है तो घर में ही रहना |

Similar questions