वैश्विक महामारी के दौरान बच्चों के भविष्य को लेकर दो अभिभावकों के बीच हुए संवाद को लिखिए
Answers
वैश्विक महामारी के दौरान बच्चों के भविष्य को लेकर दो अभिभावकों के बीच हुए संवाद
अभिभावक1: आपको क्या लगता है , भाई साहब वैश्विक महामारी के दौरान बच्चों के भविष्य कैसा होगा आगे?
अभिभावक2: मुझे तो बच्चों का भविष्य खतरे में दिख रहा है , बच्चे एक साल होने वाला है तब से घर में है सब कुछ भूल गए है|
अभिभावक1: सही कहा , ऑनलाइन पढ़ाई को तो समझ नहीं रहे है , बस खेलने और बाकी कामों में समय व्यतीत कर रहे है|
अभिभावक2: मुझे अपने बच्चों की बहुत चिन्ता हो रही है , सब कुछ भूल गए है|
अभिभावक1: मेरे बच्चों का यही हाल है ऑनलाइन कक्षा के बहाने इंटरनेट में गलत चीजे देखना शुरू कर दी है|
अभिभावक2: सभी बच्चों का भविष्य खतरे में है , घर में रह कर कोई पढ़ाई नहीं होती|
अभिभावक1:स्कूल पर शिक्षा द्वारा करवाई गई पढ़ाई बच्चों को समझ आती है|
अभिभावक2: घर में तो बच्चे डरते नहीं किसी से और अपनी मर्ज़ी करते है|
अभिभावक1: बहुत से बच्चे तैयारी कर रहे थे , आगे परीक्षा पता नहीं कब होगी ?
अभिभावक2: भगवान से प्रार्थना है जल्दी से यह वैश्विक महामारी खत्म हो जाए और सब ठीक हो जाए|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/2561924
अध्यापक और छात्र के बीच संवाद लेखन