Social Sciences, asked by rk3695596, 5 months ago

विश्व का प्रथम सौर और पवन चालित बस अड्डा कहां है? *​

Answers

Answered by shishir303
0

O विश्व का प्रथम सौर और पवन चालित बस अड्डा कहां है?

► स्कॉटलैंड में

विश्व का प्रथम सौर और पवन चालित बस अड्डा “स्कॉटलैंड” में हैं।

सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा प्राकृतिक और अमाप्य यानि अक्षय ऊर्जा के दो बेहतरीन स्रोत हैं। अर्थात यह नवीनीकरण ऊर्जा के स्रोत हैं क्योंकि इनका नवीनीकरण होता रहता है।

सूर्य से प्राप्त सौर ऊर्जा सौर सेल में विद्युत उत्पन्न करने के लिए प्रयोग की जाती है। इस तरह की ऊर्जा को प्राप्त करने के लिए कई सेलों को सौर पैनल में तापन व प्रकाश हेतु पैनल शक्ति उत्पन्न करने के लिए जोड़ा जाता है। धूप की अधिकता वाले उष्णकटिबंधीय देशों में सौर ऊर्जा का प्रौद्योगिकी बहुत लाभदायक है।

पवन ऊर्जा भी असमाप्य ऊर्जा स्रोत है। जिसका प्रयोग सदियों से किया जाता आ रहा है। पवन ऊर्जा का उपयोग आटा चक्की पीसने और जल निकालने के लिए प्राचीन समय से किया जाता रहा है। वर्तमान समय में पवन चक्की की सहायता बड़े पैमाने पर विद्युत का उत्पादन किया जाता है।

इसी सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा से संचालित विश्व का पहला बस अड्डा यूरोप के एक ‘स्कॉटलैंड’ में बनाया गया है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by vikask1302
0

Answer:

Explanation:

स्कॉटलैंड मे

Similar questions