Social Sciences, asked by vidhidave7194, 1 year ago

विश्व का सबसे अधिक आबादी वाला शहर कौन सा है ?

Answers

Answered by BrainlyVirat
17

विश्व का सबसे अधिक आबादी वाला शहर कौन सा है ?



=> टोक्यो ( Tokyo )



विश्व का सबसे अधिक आबादी वाला शहर टोक्यो है ।


यह शहर जापान में स्थित है । यह जापान की राजधानी होकर सबसे बड़ा शहर है ।


इस शहर में दुनिया की कुल 3 करोड़ 80 लाख आबादी निवास करती हैं ।


इस प्रकार, टोक्यो यह ऐसा शहर है जहां विश्व की सबसे ज्यादा आबादी है ।


_________________________

Attachments:
Answered by muakanshakya
17
\huge{\textbf{Answer;}}

____________________________________

=> टोकियो।
___________________________________

\huge{\textbf{Some \: Facts\:about\:Tokyo}}

★टोकियो जापान की राजधानी है।

★ इसे 1869 में जापान की राजधानी घोषित किया गया।

★टोक्यो ग्लोबल इकोनॉमिक पावर इंडेक्स में पहले और ग्लोबल सिटीज़ इंडेक्स में तीसरे स्थान पर है।

★टोक्यो में कई द्वीप हैं, जो मध्य टोक्यो से 1,850 किमी (1,150 मील) तक विस्तारित हैं।

★इज़ू द्वीप ज्वालामुखी द्वीपों का एक समूह है और फ़ूजी-हकोन-इज़ू नेशनल पार्क का हिस्सा है

________________________________

\huge{\textbf{Thanks :)}}
Attachments:
Similar questions