वैश्विक उष्णता में वृद्धि के कारणों और प्रभावों की चर्चा करें। वैश्विक उष्णता वृद्धि को नियंत्रण करने वाले उपाय क्या हैं?
Answers
वैश्विक उष्णता में वृद्धि के कारण :
हरितगृह गैसों की अधिकता के कारण धरातल एवं समुंद्र के औसत तापमान में हुई वृद्धि को वैश्विक उष्णता कहते हैं । 19वीं शताब्दी के अंत में वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड, की सान्द्रता बढ़ने के कारण वातावरण के तापमान में भी वृद्धि हुई है। इसका मुख्य कारण कोयले, तेल तथा प्राकृतिक गैस जैसे ईंधनों का अत्यधिक दहन है ।
इसके मुख्य प्रभाव है :
(1) समुद्र के स्तर में वृद्धि :
यदि 2.5°Cताप में वृद्धि हो जाए तो 46 मिलियन जनसंख्या के बाढू में बहने का खतरा है।
(2) वनस्पति क्षेत्र में परिवर्तन :
घास क्षेत्र , वन तथा क्षुप क्षेत्र की सीमाओं में कमी होगी। अफ्रीका के रेतीली क्षेत्रों में अकाल की संभावना हो सकती है।
(3) बीमारियों के स्तर में वृद्धि :
वनस्पति क्षेत्रों में परिवर्तन होने से कीट पतंगों में भी परिवर्तन संभव है । इससे बीमारियों में वृद्धि होने का अंदेशा रहेगा। यदि 3 - 5°C ताप वृद्धि होने पर मलेरिया के स्तर में 45 - 60% तक की वृद्धि हो सकती है।
वैश्विक उष्णता को नियंत्रण करने के उपाय निम्नलिखित हैं -
(1) वृक्षारोपण में वृद्धि , कार्बन उत्सर्जन तथा वायु प्रदूषण में कमी लाकर ही वैश्विक उष्णता को कम किया जा सकता है।
(2) इसके अतिरिक्त नवीकरणीय संसाधनों जैसे सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा , आदि का उपयोग करके भी कार्बन उत्सर्जन को कम किया जा सकता है।
(3) 1992 में , जापान के क्योटो शहर में यूनाइटेड नेशंस फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज के आयोजन में वैश्विक स्तर की संगोष्ठी में हरित गृह गैसों के उत्सर्जन में कमी लाने पर सहमति बनी थी। इसे क्योटो प्रोटोकोल कहते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (पर्यावरण के मुद्दे) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/15049617#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
घरेलू वाहित मल के विभिन्न घटक क्या हैं? वाहित मल के नदी में विसर्जन से होने वाले प्रभावों की चर्चा करें।
https://brainly.in/question/15049878#
आप अपने घर, विद्यालय या अपने अन्य स्थानों के भ्रमण के दौरान जो अपशिष्ट उत्पन्न करते हैं, उनकी सूची बनाएँ। क्या आप उन्हें आसानी से कम कर सकते हैं? कौन से ऐसे अपशिष्ट हैं जिनको कम करना कठिन या असंभव होगा?
https://brainly.in/question/15049986#
हरितगृह गैसों की अधिकता के कारण धरातल एवं समुंद्र के औसत तापमान में हुई वृद्धि को वैश्विक उष्णता कहते हैं ।
- 19वीं शताब्दी के अंत में वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड, की सान्द्रता बढ़ने के कारण वातावरण के तापमान में भी वृद्धि हुई है।
- इसका मुख्य कारण कोयले, तेल तथा प्राकृतिक गैस जैसे ईंधनों का अत्यधिक दहन है ।