वैश्वीकरण का भारत पर क्या प्रभाव पड़ा
Answers
Answer:
मध्यम वर्ग का उदय:- वैश्वीकरण के फलस्वरूप भारतीय समाज में मध्यम वर्ग का उदय हुआ जो शिक्षा पर सबसे अधिक फोकस करता था। खरीददारी पर बहुत जोर देता था।
नई तकनीकों का प्रचलन:- भारतीय समाज में आधुनिकतम तकनीकों का आगमन हुआ । लैपटॉप, एयर कंडीशनर , एप्पल के फोन लेकर घूमना आम बात हो गयी।
उपभोक्तावाद:- शिक्षा बाजार केंद्रित हो गयी।पढ़ने का उद्देश्य केवल पैसा कमाना हो गया ।सभी चीजें बाजार केंद्रित हो गयी।
नए नए उद्योग धन्धों का विकास:- नए -नए उद्योग शुरू करने की कठिनाइयाँ दूर हो गईं। बड़ी -बड़ी मशीनों को खरीदना आसान हो गया।जैसे-एयरटेल,एचडीएफसी ,फ्लिपकार्ट,पेटीएम इत्यादि कंपनियां अस्तित्व में आयीं।
शिक्षा तथा रोजगार के अवसरों में वृद्धि:-देश में उच्च शिक्षा का विकास हुआ तथा कई नए इंस्टिट्यूट खोले गए। नए -नए स्टार्टअप खोले गए जिससे रोजगार के अवसरों में वृद्धि हुई।
इसके अलावे डिजिटल लेनदेन, सोशल मीडिया, ई कॉमर्स आदि कई क्षेत्रों में प्रगति हुई।
Explanation:
Hope this will help..