Geography, asked by uttaranchalpackersmo, 7 months ago

वैश्वीकरण का मुख्य उद्देश्य है-------​

Answers

Answered by DiwakarSuman
3

Answer:

वैश्वीकरण एक सतत प्रक्रिया है जिसमें दुनिया के सभी देश एक-दूसरे से आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक रूप से अंतर्बसंबद्ध होते हैं। इस प्रक्रिया में सभी संभव स्तरों पर वैश्विक संचार बढ़ता है और विश्व में एकरूपता और क्षेत्रीयता दोनों की प्रवृति बढ़ती है। यह सच है कि इसमें सर्वाधिक दृश्यमान प्रभाव आर्थिक स्तर पर होते हैं पर यह बाकी स्तरों पर भी समान रूप से प्रभावी है।

वैश्वीकरण का सकारात्मक प्रभाव जहाँ समूचे विश्व को एक वैश्विक ग्राम में तब्दील कर धीरे-धीरे विश्व-नागरिक की विमा तक पहुँचा रहा वहीं अपने नकारात्मक प्रभाव में यह संपूर्ण विश्व को यह एक नव-साम्राज्यवाद युग में ले जाता प्रतीत हो रहा है।

Similar questions