विश्व में बॉक्साइट की वितरण एवं उपयोगिता का वर्णन कीजिए
Answers
Explanation:
एलुमिनियम धातु विद्युत तथा ऊष्मा का चालक तथा काफ़ी हल्की होती है। इसके कारण इसका उपयोग हवाई जहाज के पुर्जों को बनाने में किया जाता है। भारत में जम्मू कश्मीर, मुंबई, कोल्हापुर, जबलपुर, रांची, सोनभद्र, बालाघाट तथा कटनी में बॉक्साईट के विशाल भंडार पाए जाते है।
MARK ME AS A BRAINLIEST AND FOLLOW ME
Answer:
बॉक्साइट एक महत्त्वपूर्ण औद्योगिक एवं उपयोगी धातु है, जिससे ऐलुमिनियम बनाया जाता है। यह एक हल्की व लचीली धातु है जिसे किसी भी रूप में ढाला जा सकता है। इसका रंग मिट्टी के समान लाल या पीला होता है। उत्तम किस्म की बॉक्साइट में 50 से 60% तक ऐलुमिनियम ऑक्साइड होती है
Explanation:
बॉक्साइट एक महत्वपूर्ण खनिज है जो अल्यूमीनियम के उत्पादन में उपयोग किया जाता है। विश्व में बॉक्साइट का वितरण प्रायः अमेरिका, रूस, चीन, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, भारत आदि देशों में होता है।
बॉक्साइट के उपयोग से अल्यूमीनियम के उत्पादन में उपयोग किए जाने वाले एल्यूमीनियम सलाखों, धातु तारों, बिजली उपकरणों, वाहनों, उपयोगी धातुओं, कंटेनरों, इत्यादि तैयार किए जाते हैं। इसके अलावा बॉक्साइट सोडियम, पोटेशियम, विटामिन ए, बीसी, डी एवं इलेक्ट्रोलाइट जैसे महत्वपूर्ण तत्वों का स्रोत भी होता है।
बॉक्साइट का उपयोग भूमि विकास, आयात नीति, समाज विकास आदि में बड़ी भूमिका निभाता है। यह एक महत्वपूर्ण खनिज है जो अल्यूमीनियम उत्पादन के लिए अत्यंत आवश्यक होता है और उद्योग विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
To learn more about similar questions visit:
https://brainly.in/question/36795281?referrer=searchResults
https://brainly.in/question/6200729?referrer=searchResults
#SPJ6