Physics, asked by hnjjuuuuuxhxhhhh, 9 months ago

विश्व मानचित्र पर भारत की अवस्थिति का वर्णन कीजिये।​​

Answers

Answered by Anonymous
3

\pink{\huge{\underline{\underline{♡Answer♡}}}}

भारत 6 ° 44 'और 35 ° 30' उत्तरी अक्षांश और 68 ° 7 'और 97 ° 25' पूर्वी देशांतर के बीच भूमध्य रेखा के उत्तर में स्थित है। भारत देश एशिया महाद्वीप में है और देश का अक्षांश और देशांतर 21.7679 ° N, 78.8718 ° E है।

भारत दक्षिण एशिया में स्थित है और उत्तर-पश्चिम में अफगानिस्तान और पाकिस्तान से घिरा है; उत्तर में चीन, भूटान और नेपाल; पूर्व में म्यांमार; और पश्चिम बंगाल के पूर्व में बांग्लादेश। श्रीलंका, समुद्र के एक संकीर्ण चैनल, पल्क स्ट्रेट और मन्नार की खाड़ी द्वारा गठित भारत से अलग हो गया है।

Answered by Twinklinglights85
5

Answer:

भारत की अवस्थिति विषुवत रेखा के उत्तर में 8º 4'से 37º 6'उत्तरी अक्षांश और 68º 7' से 97º 25' पूर्वी देशान्तर के मध्य विस्तृत है। भारतीय उपमहाद्वीप के पूर्व में बंगाल की खाड़ी, पश्चिम में अरब सागर एवं दक्षिण में हिन्द महासागर स्थित है। ... पश्चिम से पूर्व की ओर घूमती हुयी पृथ्वी पर कुल 360º देशांतर रेखायें हैं।

Similar questions