Hindi, asked by palr89331, 6 months ago

विश्व में विगत 50 वर्षों में जनसंख्या तीव्र गति से बड़ी है क्यों​

Answers

Answered by ItsVirat
2

Explanation:

भले ही अब हमारा समाज शिक्षा की ओर बढ़कर खुद की सोच को विकसित करने लगा है। लेकिन, आज भी हमारे देश में कई ऐसे पिछड़े इलाके और गांव हैं, जहां बाल विवाह की परंपरा प्रचलित है जिसके कारण कम उम्र से ही बच्चे पैदा होने शुरू हो जाते हैं।

-जनसंख्या में बढ़ोतरी होने का एक कारण शिक्षा का अभाव भी है।

-रूढ़िवादी सोच और पुरुष-प्रधान समाज ( Negative Effects Of Population ) में लड़के की चाह में लोग कई बच्चे पैदा कर लेते हैं।

-कई लोगों की सोच होती है कि, अगर उनके पासपुश्तैनी धन और संपत्ति अधिक है, तो उसे आगे बढ़ाने और संभालने के लिए ज्यादा लड़के होना ज़रूरी है।

-शिक्षित और मध्यमवर्गीय परिवार की यह सोच कि 'अधिक बच्चे विशेष तौर पर लड़के यानी उनके बुढ़ापे का सहारा होते हैं। इसी चाह में उनके ज्यादा बच्चे होते हैं।

-परिवार नियोजन के महत्व को समझाए बगैर ही युवाओं की शादी कर देना भी एक मुख्य कारण है। इस तरह की बातों पर आज भी घर-परिवारों में चर्चा करना गलत समझा जाता है और बिना अपने युवा बच्चों को संबंधों और उनके परिणामों के बारे में बताए बगैर ही सीधे उनकी शादी कर दी जाती है। ऐसे में कई मामलों में तो लोग अज्ञानता के चलते ही ही बच्चे पैदा कर बैठते हैं।

-आज भी लड़कियों को गर्भ निरोधक के उपाय संबंधित जानकारी शादी के पहले नहीं दी जाती है और कई मामलों में शादी के बाद भी कैसे अनचाहे गर्भ से बचें, उन्हें इसकी जानकारी तक नहीं होती है।

पढ़ें ये खास खबर- MOUSE का इस्तेमाल किये बिना आसानी से करें सिस्टम पर काम, बस जान लें ये Shortcut Keys

जनसंख्या बढ़ने के नुकसान ( Advantages & Disadvantages Of Population Growth )

-ज्यादा बच्चों का भरण-पोषण करना मुश्किल हो जाता है। इससे आपका जीवन तो कष्टमई हो ही जाता है। साथ ही, बच्चों का भी भविष्य खराब होगा।

-असमानता बढ़ेगी जिसके लिए बाद में आप सरकार को दोष देंगे। लेकिन इसकी असल शुरुआत तो आपके अपने घर से ही हुई है। घर में ज्यादा बच्चे यानी स्कूल में भी ज्यादा, कॉलेज में भी ज्यादा, नौकरी पाने की दौड़ में भी ज्यादा, फलस्वरूप प्रतिस्पर्धा ज्यादा और इस प्रकार पूरे समाज, दुनिया में असमानता व भेदभाव को बढ़ावा मिलेगा।

-नक्सलवाद जैसी समस्याओं का मूल कारण भी यही सामाजिक असमानता है, जो आगे जाकर लोगों में गरीबी-अमीरी के बीच फासले बढ़ाती है।

-यदि आबादी कम होगी तो विकास का लाभ सभी को बराबरी से मिल सकेगा। कहीं चोरी नहीं होगी और कोई बंदूक नहीं उठाएगा।

-जनसंख्या अधिक होने से समाज की तरक्की धीमी होती है।

पढ़ें ये खास खबर- सफेद बाल हो जाएंगे काले और चमकदार, आज़माएं हज़ारों साल से इस्तेमाल किया जाने वाला खास नुस्खा

आइए जानें कैसे बढ़ती है जनसंख्या : सुझाव

-घर-घर तक पहुंचकर लोगों को जनसंख्या रोकने के तरीके व विकल्प बताएं।

-युवाओं का 25-30 की उम्र से पहले विवाह न करें और 2 बच्चों के बीच कम से कम 5 साल का अंतर रखने की वजह समझाएं।

-जनसंख्या वृद्धि की रोकथाम के लिए इसे सामाजिक और धार्मिक स्तर पर जोड़ें।

-अधिक बच्चे पैदा करने वालों का सामाजिक स्तर पर बहिष्कार करें, क्योंकि दूसरे भी यदि ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं, तो इसका असर आपके बच्चों के भविष्य पर भी पड़ेगा। आपके बच्चों के लिए प्रतिस्पर्धा ज्यादा होगी और देश में बेरोजगार होने की आशंका बढ़े

mark me

Similar questions