English, asked by devchunmun, 1 month ago

विश्वा पीकॉक sb1 वाकिंग एक्रॉस स्कूल​

Answers

Answered by ItzMISSelsa
4

Answer:

करेड़ा।

क्षेत्र के गोवर्धनपुरा ग्राम पंचायत के सराधना का बाडिय़ा गांव में वर्षों से भवन के अभाव में राप्रावि विद्यालय पेड़ के नीचे संचालित हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2013 में सरकार ने विद्यालय तो खुलवा लिया परन्तु विद्यालय के लिए भवन बनाना भूल गया। स्कूल का सामान गांव के ही एक मकान में बिना किराए रखा हुआ है।

विद्यालय खुलने केे साथ ही गांव में विद्यालय के लिए सरकार ने जमीन तो आवण्टित कर दी परन्तु स्कूल भवन अब तक नहीं बना। इस सत्र में विद्यालय में 23 बच्चों का नामांकन है जिन्हें एक साथ एक ही शिक्षक नरेन्द्र सिंह सोलंकी पेड़ के नीचे पढ़ाते है। तेज बारिश या हवा आने पर बच्चों को गांव में ही किसी के घर में पढ़ाने के लिए ले जाना पड़ता है।

Similar questions