Social Sciences, asked by shati391, 1 year ago

विश्व पुस्तक मेला (NDWBF) 2017 का केन्द्र विषय क्या है?

Answers

Answered by abhilasha21290pdk2jb
1

25वें विश्व पुस्तक मेले का आगाज दिल्ली के प्रगति मैदान में हो गया है. इस बार पुस्तक मेले का थीम महिलाएं और महिलाओं की रचनाएं हैं.

मेले का उद्घाटन करते हुए मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने मानुषी के बारे में अपने विचार साझा किए. उन्होंने कैशलेस ट्रांजैक्शन का समर्थन करते हुए पुस्तक मेले पर नोटबंदी का कोई असर न पड़ने का भरोसा दिलाया.

Similar questions