Hindi, asked by samarthgoyal012, 4 months ago

विश्व पटल पर भारत का बड़ता विर्चस्य​

Answers

Answered by kumudarya365
0

Answer:

विश्व भाषा उस भाषा को कहते हैं जिसका प्रयोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होता है और जिस भाषा को लोग दूसरी भाषा या अतिरिक्त भाषा के रूप में सीखते हैं।हिंदी भाषा की बढ़ती जा रही लोकप्रियता का अंदाजा इसी से ही लगाया जा सकता है कि विश्व भर में हिंदी सीखने वालों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है।पिछले 8 वर्षों में हिंदी बोलने की मांग में 50% की वृद्धि हुयी है। भारत देश के चतुर्दिक विकास को दृष्टिगत रखते हुए अनिवासी भारतीय भी अपनी अगली पीढ़ी को हिंदी सिखाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं जिससे भारत में या तो वे निवेश कर सकें अथवा वापस लौट आयें। 1980 और 1990 के दशक में भारत में उदारीकरण, वैश्वीकरण तथा औद्योगीकरण की प्रक्रिया तीव्र हुई परिणामस्वरूप अनेक विदेशी बहुराष्ट्रीय कंपनियां भारत में आईं तो हिंदी के लिए एक खतरा दिखाई दिया था, क्योंकि वे अपने साथ अंग्रेजी लेकर आई थीं, आज मनोरंजन की दुनिया में हिंदी सबसे अधिक मुनाफ़े की भाषा है कुल विज्ञापनों का लगभग 75 प्रतिशत हिंदी माध्यम में है। ‘गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड – अब इंडिया तोड़ेगा’ कार्यक्रम का हिंदी में प्रस्तुति विश्वव्यापी हिंदी के प्रभुत्व का ही परिणाम है।

Similar questions