Hindi, asked by HVJD, 6 months ago

विश्वास ही शक्ति है - लघु कथा लिखिए ​

Answers

Answered by rimjhimyadav5n
3

Power of faith (Vishwaas ki Shakti) story in hindi कहा गया है कि मनुष्य की सफलता के पीछे उसके विश्वास का सबसे बड़ा योगदान होता है. यह सही भी है क्योंकि हमारे आसपास ही कई ऐसे सफल लोगों के उदाहरण मिल जाएंगे जिन्होंने अपने विश्वास और दृढ़ इच्छाशक्ति की बदौलत सफलता के कदम चूमे हैं. यहाँ एक पात्र रिंकू के बारे में बताया जा रहा है जिसने अपनी विश्वास की शक्ति से अपनी कमजोरी को दूर किया.

power of faith

रिंकू के जीवन की कहानी कुछ यूं है. स्कूल की पढाई के दौरान रिंकू अपने परिवार के साथ एक छोटे से शहर में रहता था. पढाई-लिखाई में इसका मन नहीं लगता था. अपनी कक्षा में ये हमेशा ही फिसड्डी रहता था. मुश्किल से किसी तरह पास होकर अगली कक्षा में पहुँचता था. स्कूल के बच्चों से लेकर मोहल्ले तक लोग रिंकू का मजाक उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे. रिंकू की पढाई में कमजोरी से उनके माता-पिता भी दुखी रहते थे. पढाई में पिछड़ने का दुःख तो रिंकू को भी होता था, परन्तु कोशिश करने पर भी पढाई में उसका मन नहीं लगता था.

Similar questions