विश्वास पत्र विश्वासपात्र को जीवन की एक अषधि
क्यों कहा गया है?
Answers
Answered by
40
विश्वासपात्र मित्र जीवन की औषधि है। ... वह हमारी तब मदद करता है जब हम जीवन के किसी गहरे संकट से गुजर रहे होते हैं, वह तन- मन -धन से जुड़ता है और जीवन के संकट से उबारने लेता है। मित्र में हितेषी भाव होता है इसलिए वह हमारे जीवन के रोग को देखकर औषधि की तरह कटु सलाह भी देता है।
Answered by
4
एक विश्वासपात्र मित्र को जीवन की औषधि क्यों कहा गया है ?
एक विश्वास पात्र मित्र को जीवन की औषधि निम्न कारणों से कहा गया है।
- जब हम किसी विपत्ति में होते है तो हमारा विश्वास पात्र मित्र हमारे साथ खड़ा होता है, वह हमें सहारा देता है।
- सच्चा मित्र हमारा शुभचिंतक होता है जिसे हमारी खुशी से खुशी मिलती है तथा हमारे दुख में दुखी होता है।
- कोई भी परिस्थिति हो वह तन , मन व धन से यथासंभव सहायता करने का प्रयत्न करता है।
- संकट आने पर दुनिया खड़ी होकर तमाशा देखती है लेकिन सच्चा व विश्वास पात्र मित्र हमें ढांढस देता है।
#SPJ3
Similar questions