Hindi, asked by pathakkamini115, 6 months ago

विश्वासपात्र की तुलना किससे की गई है​

Answers

Answered by shishir303
6

विश्वासपात्र की तुलना औषधि से की गई है। जिस तरह औषधि बीमारी और विकारों से निजात दिलाती है, उसी तरह विश्वासपात्र मित्र औषधि के समान बुरे मार्ग पर चलने से बचाता है। वह सदा उचित सलाह देता है और संकट की घड़ी में काम आता है। इसलिए जो विश्वास पात्र है, उसी से ही मित्रता करनी चाहिए। ऐसा लेखक के कहने का अभिप्राय है, क्योंकि विश्वासपात्र मित्र बनता है, वह बुराइयों और गलतियों को करने से बचाएगा, बुरे मार्ग पर चलने से रोकेगा और सदैव अच्छे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करेगा एवं संकट की घड़ी में हमेशा सहयोग करेगा।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions