विश्वासपात्र मित्र जीवन की एक औषधि पर सरलार्थ लिखिए
Answers
Answered by
5
जिस प्रकार औषधि मरणासन्न व्यक्ति को भी संकट से उबार लेती है सामान्य मित्र तो शायद नहीं किंतु उसी प्रकार एक विश्वास पात्र मित्र व्यक्ति को उसके जीवन- संकट से बाहर कर लेता है। विश्वासपात्र मित्र हमारा बड़ा हितेषी होता है, इसलिए वह हमारे जीवन में समय- समय पर पैदा होने वाली रूग्णताओं को दूर करने में, मार्ग की बाधाओं को हटाने में सहायता करता है। वह हमारी तब मदद करता है जब हम जीवन के किसी गहरे संकट से गुजर रहे होते हैं, वह तन- मन -धन से जुड़ता है और जीवन के संकट से उबारने लेता है। मित्र में हितेषी भाव होता है इसलिए वह हमारे जीवन के रोग को देखकर औषधि की तरह कटु सलाह भी देता है। वह हमारे दोस्तों को लेकर हमारा निंदक भी होता है ताकि हम निर्दोष बने। इसलिए एक विश्वासपात्र मित्र हमारे लिए एक अच्छी औषधि की भूमिका अदा कर हमारे जीवन को स्वस्थ रखता है।
Similar questions