Hindi, asked by veersinghamroha, 5 hours ago

वेष के कारण किसको किसका ख्याल नहीं रखना चाहिए था लहासा की और पाठ के आधार पर बताइए​

Answers

Answered by sp0615896
0

Answer:

उत्तर:- यात्रा की सामने सबसे पहली कठिनाई तो यही

थी कि उस समय तिब्बत में यात्रा की अनुमति नहीं थी,

इसलिए उन्हें भीखमंगे के वेश में यात्रा करनी पड़ी। उन्हें

अपनी यात्रा के दौरान से खतरनाक डांडा थोड्ला पार

करना पड़ा, जहां ऊंचाई के साथ-साथ नदियों के मोड़ों

और पहाड़ों के कोनो की वजह से डाकूओं का खतरा

रहता था। जिनसे बचने के लिए उन्हें डाकू जैसे दिखने

वाले लोगों से भीख मांगने पड़ती थी। उतराई के समय

लेखक का घोड़ा सुस्त होने व रास्ता भटकने के कारण

वे अपने साथियों से भी बिछड़ गए थे, जिसकी वजह से

उन्हें अपने मित्र सुमिति का गुस्सा झेलना पड़ा। लेखक

व उनके साथियों को तपती धूप में भी चलना पड़ा वह

लेखक को अपने उसी भीख मंगे वेश में वहां की शेकर

की खेती के मुखिया भिक्षु, जोकि बड़े ही विनम्र व भद्र

पुरुष थे, से मिलना पड़ा।

Explanation:

Mark me Brainlieat

Similar questions