Hindi, asked by eaghfxfr, 10 months ago

विष किस प्रकार अमृत बन जाता है?

Answers

Answered by amanpreetkaur13
8

Answer:

vish amrit banta hai mithi vani bolne se

Answered by bhatiamona
13

विष से अमृत करे मतलब...

यह  शरीर विष के समान है, इसमें बुराई ही बुराई  भरे हुए हैं, इस विष को अमृतरूपी सद्गुणों में केवल गुरु ही बदल सकता है।

गुरु के बताए हुए रास्तों में चल कर हम विष को निकाल कर अमृत बन सकते है| हम अपनी अंदर की बुराइयों को खत्म कर सकते है| हमें अपने जीवन में हमेशा अच्छे काम करने चाहिए और बुरे कामों से दूर रहना चाहिए| जीवन में सब के साथ प्रेम से रहे और अच्छे वाणी का प्रयोग करना चाहिए |

इसलिए  गुरु ही है जो विष रूपी दुर्गुण युक्त शरीर को अमृत रूपी सद्गुणयुक्त शरीर में बदलता है, अर्थात गुरु ही ही विष को अमृत करता है।

Similar questions