Hindi, asked by pigiahonni, 11 hours ago

विष्णु के द्वारा रचित कविता एक कम और है।

Answers

Answered by bhatiamona
0

विष्णु के द्वारा रचित कविता एक कम और है :

एक कम कविता का सारांश :

एक कम कविता कवि विष्णु खरे द्वारा लिखी गई है |  कवि ने कविता में उस समय के बारे में बताया है जिस समय भारत आज़ाद हो चूका हुआ था | आजादी के बाद स्थिति के बारे में बताया है |

जब भारत आज़ाद हुआ , सभी को लग रहा था कि सब अच्छा होगा , परंतु आज़ादी के बाअद कुछ लोग अमीर हो गए और कुछ लोग बहुत गरीब हो गए |  

देश को आज़की दिलवाने के इए देश के सिपाहियों , वीरों ने अपने प्राण ख़ुशी-ख़ुशी दे दिए | लोगों ने आज़ाद होने के बाद , भ्रष्टाचारी, धोखाधड़ी करना आरंभ कर दिया | ईमानदारी और अपने मूल्यों को भूल गए | सब एक दूसरे से आगे बढ़ने में लगे रहे | आगे बढ़ने की दौड़ में शरीफ लोग और ईमानदार लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ा |

Similar questions