Environmental Sciences, asked by vinodsharma07082003, 1 month ago

वाष्पीकरण को कौन-कौन सी स्थितियां प्रभावित करती है​

Answers

Answered by shivenmishra64150
2

जल से जलवाष्प में बदलने की प्रक्रिया को वाष्पीकरण कहते हैं। वाष्पीकरण की दर, जल की उपलब्धता, तापमान, वायु की शुष्कता, पवन तथा मेघाच्छादन द्वारा नियंत्रित होती है

Answered by vijayksynergy
0

जल से जलवाष्प की प्रक्रिया को वाष्पीकरण कहा जाता है।

जल वाष्पीकरण के मुख्य कारक:

  • जल विस्तार- स्थल विस्तार की उपेक्षा वह विस्तार जहां जल विस्तार ज्यादा होता है वह वाष्पीकरण ज्यादा होता है।
  • तापमान- जहां तापमान ज्यादा होता है वहां वाष्पीकरण की प्रक्रिया ज़्यादा मात्रा में होती है।
  • वायु में नमी- जिस वायु में आद्रता कम है वह अधिल मात्रा में नमी धारणं करने की क्षमता रखती है और जहा वायु की आद्रता ज्यादा है तो वहा वाष्पीकरण की प्रक्रिया तेजी से होगी।

जल वाष्पीकरण के मुख्य कारक:

  • पवन
  • बादलो का आवरण

Similar questions