Social Sciences, asked by PragyaTbia, 1 year ago

विषम की पहचान करें और बताइए क्यों?
(क) पर्यटन-निर्देशक, धोबी, दर्जी, कुम्हार
(ख) शिक्षक, डॉक्टर, सब्जी विक्रेता, वकील
(ग) डाकिया, मोची, सैनिक, पुलिस कांस्टेबल
(प) एम.टी.एन.एल., भारतीय रेल, एयर इण्डिया, जेट एयरवेश, ऑल इण्डिया रेडियो।

Answers

Answered by nikitasingh79
31

उत्तर :  

(क) पर्यटन-निर्देशक, धोबी, दर्जी, कुम्हार → पर्यटन-निर्देशक विषम है क्योंकि  इसके सेवाएं संगठित क्षेत्र में आती है। इसका कार्य सरकार के नियमों के अनुसार होता है। बाकी सभी असंगठित क्षेत्र में आते हैं।

 

(ख) शिक्षक, डॉक्टर, सब्जी विक्रेता, वकील → सब्जी विक्रेता विषम है क्योंकि  सब्जी विक्रेता प्राथमिक क्षेत्र की क्रियाओं से जुड़ा है जबकि अन्य सेवा क्षेत्र में आते हैं।

 

(ग) डाकिया, मोची, सैनिक, पुलिस कांस्टेबल → मोची विषम है क्योंकि यह निजी क्षेत्र में आता है बाकी सभी सार्वजनिक क्षेत्र में आते हैं।  

 

(प) एम.टी.एन.एल., भारतीय रेल, एयर इण्डिया, जेट एयरवेश, ऑल इण्डिया रेडियो → जेट एयरवेश विषम है क्योंकि यह निजी क्षेत्र का उद्यम है बाकी सभी सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Answered by balarajni531
3

Answer:

Pencil, pen ,boy, river, cotton, town, mountain, village (Identify the odd one out.) *

Similar questions