Hindi, asked by akpanika1234, 9 months ago

विषम पोषण क्या है इसके प्रकार लिखिए

Answers

Answered by sumit1234570
7

Answer:

भोजन हेतु अन्य स्त्रोत पर निर्भर करते है। विषमपोषी प्राणी कहलाते हैं। विषमपोषी पोषण निम्न 3 प्रकार का होता है। मृतोपजीवी, परजीवी, प्राणी समपोषी।

Explanation:

humble request please follow me.

Answered by indu2380
3

Answer:

जब कोई जीव किसी अन्य जीव के द्वारा बनाये गये भोजन से पोषण (nutrition) प्राप्त करता हैं, तो उसे विषमपोषी पोषण (Heterotropic Nutrition) कहते हैं, साथ ही ऐसे जीव जो दूसरे जीव द्वारा बनाये गये भोजन से पोषण प्राप्त करते हैं, विषमपोषी (Heterotrophs) कहते हैं.

उदाहरण- युग्लीना को छोड़कर सभी जंतु। जीवाणु, कवक आदि।

Explanation:

पोषण की विधि भोजन के स्वरूप तथा उपलब्धता के आधार पर विभिन्न प्रकार की होती है, साथ ही पोषण प्राप्त करने के तरीके, जीव के भोज़न ग्रहण करने के ढंग पर भी निर्भर करता है. सारे जीव भोजन की उपलब्धता तथा रहने के स्थान के अनुरूप ही विकसित होते हैं. कुछ जीव प्राप्त भोजन को उर्जा प्राप्ति के लिए शरीर के अंदर पाचन के द्वारा विघटित(Decomposed) करते हैं, जैसे कि मनुष्य, कुत्ता, घोड़ा, हाथी, बाघ, शेर, इत्यादि. जबकि कुछ जीव भोजन को शरीर के बाहर ही विघटित कर उसका अवशोषण(Absorption)करते हैं जैसे-फफूँदी, यीस्ट, मशरूम आदि. कुछ जीव भोजन को पूरी तरह अंतर्ग्रहित(Ingested) कर लेते हैं, या यूँ कहें कि “खा” लेते हैं, जैसे कि मनुष्य, बाघ, गाय, शेर, चिड़्या, आदि जबकि कुछ जीव अन्य जीवों को बिना मारे ही उनसे पोषण प्राप्त करते हैं, जैसे कि- जोंक, जूँ, फीताकृमि, अमरबेल आदि.

Similar questions