Biology, asked by urmiladudi28, 1 year ago

विषमपिक्नोसिस (Heteropycnosis) क्या है ? इसके प्रकार बताइये।​

Answers

Answered by Anonymous
2

Explanation:

=> विषमपिक्नोसिस (Heteropycnosis)->

पादपों तथा जन्तुओं का अधिकतर जातियों में कोशिका विभाजन के समय कुछ गुणसूत्रों के कुछ खण्ड अधिक अथवा कम संघनित दिखाई देते हैं। यह घटना विषमपिक्नोसिस (Hetcropycnosis) कहलाती है। विषमपिक्नोसिस दो प्रकार के हो

सकते हैं – धनात्मक विषमपिक्नोसिस व ऋणात्मक विषमपिक्नोसिस। धनात्मक विषमपिक्नोसिस अधिक संघनन के तथा ऋणात्मक विषमपिक्नोसिस अल्प संघनन के कारण होता है। यदि क्रोमेटिन पदार्थ पूरे कोशिका विभाजन चक्र के दौरान बहुत अधिक संघनित रहता है। तो इसे हेटरोक्रोमेटिन (Heterochromatin) कहते हैं और यदि कम संघनित क्रम कुण्डलित अथवा फैला हुआ रहता है, तो यूक्रोमेटिन (Euchromatin) कहलाता है।

follow me !

Similar questions