Science, asked by Junaod6742, 11 months ago

वृषण तथा अण्डाशय द्वारा स्त्रावित हाॅर्मोनों के नाम बताइए।

Answers

Answered by raj6944
0

Explanation:

Kya yeh question Sanskrit mein likha hai

Answered by shishir303
2

वृषण द्वारा टेस्टोस्टेरॉन नामक हार्मोन स्रावित होता है, जबकि अंडाशय द्वारा मादा यौन हार्मोन एस्ट्रोजन और प्रोजेस्ट्रोन स्रावित होता है।

Explanation:

वृषण और अंडाशय यौन ग्रंथियां है, जो क्रमशः पुरुष एवं मादा में पाई जाती हैं।

वृषण पुरुषों में पायी जाने वाली अंतः स्रावी ग्रंथि यौन ग्रंथि है, यह टेस्टोस्टेरॉन नामक हार्मोन स्रावित करती है। यह हार्मोन पुरुष पुरुषोचित लक्षणों जैसे कि गंभीर व भारी आवाज, दाढ़ी-मूंछ आदि के विकास को नियंत्रित करता है।

अंडाशय स्त्रियों में पायी जाने वाली यौन ग्रंथि है। यह मादा यौन हार्मोन एस्ट्रोजन और प्रोजेस्ट्रोन स्रावित करती है। एस्ट्रोजन हार्मोन मादा में स्त्रियोंचित लक्षणों जैसे कि सुरीली आवाज, कोमल त्वचा और स्तन ग्रंथि के विकास को नियंत्रित करता है। प्रोजेस्टेरॉन हार्मोन महावारी चक्र में गर्भाशय के परिवर्तन को नियंत्रित करता है।

Similar questions