Hindi, asked by rahul12342529, 3 months ago

विषय अमर दृष्टि कोरोनावायरस।​

Answers

Answered by brajmannayak
2

Explanation:

कभी कभी दुर्भाग्य में भी सौभाग्य जन्म ले लेता है। इन दिनों कोविड-19 ( कोरोना वायरस) के कारण जो देश की ताला बंदी (लॉक डाउन) हुई है, उसके बाद‌ तो देश का वातावरण ही बदल गया है। लोगों की दृष्टि बदल गई और दृष्टि की सृष्टि भी बदल गई। ऐसा लगता है जैसे सतयुग आ गया हो। कोई चिल्ल पौं नही, कोई भीड़ भाड़ नही। सड़कों पर कोई नही माना सबके मनोरथ पूर्ण हो चुके हो, बाज़ार भी इस प्रकार बंद हैं जैसे सम्पन्न लोगों को किसी वस्तु की आवश्यकता नही रही। भीड़भाड़ वाले अस्पताल ऐसे खाली पड़े हैं जैसे रामराज आ गया हो और लोग दैविक, दैहिक और भौतिक ताप से मुक्ति पा गए हों। जंगली पशुओं का सड़कों पर टहलना और पक्षियों का स्वच्छंद कलरव करना ऐसा लग रहा है कि रामराज आ गया हो।

Similar questions