Computer Science, asked by rathorepratham031, 7 months ago

विषयः अपने पसंदीदा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का रिव्यू लिखिए
Subject: Review your favourite electronic gadget.​

Answers

Answered by Anonymous
36

Answer:

  • आज हम बात करने वाले है Electronic Gadgets का प्रभाव के बारे में. जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढती गई वैसे-वैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की संख्या में बढ़ोतरी होती गई. यह बात बिलकुल सही है की इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की बदौलत ही नई क्रान्ति का उदय हुआ है और हम कई सारी-सारी नई-नई चीजों से परिचित हुए है. आज के समय में रोज नए-नए गैजेट आ रहे है.
Answered by Itzpurplecandy
0

Answer:

  • आज हम बात करने वाले है Electronic Gadgets का प्रभाव के बारे में. जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढती गई वैसे-वैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की संख्या में बढ़ोतरी होती गई. यह बात बिलकुल सही है की इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की बदौलत ही नई क्रान्ति का उदय हुआ है और हम कई सारी-सारी नई-नई चीजों से परिचित हुए है. आज के समय में रोज नए-नए गैजेट आ रहे है.

  • इनकी वजह से हमारी लाइफस्टाइल भी काफी प्रभावित हुयी है. अब स्मार्टफोन को ही देख लीजिये, भले ही परिवार में बैठे हो या किसी ख़ास फंक्शन में यह हाथ से छूटता ही नहीं है. स्मार्टफोन ने ना सिर्फ बड़ो को बल्कि बच्चों को भी अपनी लत का शिकार बनाया है. आजकल तो बच्चे स्कूल में भी मोबाइल ले जाने लगे है.

  • हम सभी इस बात से वाकिफ है की इलेक्ट्रॉनिक गैजेटस को लोगों का समय बचाने और कार्य को अधिक कुशल बनाने के लिए डिजाईन किया गया है. लेकिन इसकी अधिकता हमारे शरीर पर नेगेटिव प्रभाव डालती है. आज मोबाइल, लैपटॉप, टीवी पर हम घंटों नजरे गड़ाए बैठे रहते है. हम यह बिलकुल नहीं सोचते की यह चीजें हमारी सेहत पर कितना बुरा प्रभाव डालती है. इसके साथ इसके कुछ अच्छे प्रभाव भी होते हैं.

Explanation:

  • hope this helps you
Similar questions