Hindi, asked by anantvivek2008, 7 days ago

विषय - हिंदी
कक्षा- नवीं
अपने छोटे भाई को पत्र लिखकर परीक्षा की तैयारी हेतु मार्गदर्शन करते हुए मनोबल बनाए रखने के लिए पत्र लिखें. व्याकरण उत्तर पुस्तिका में लिखिए एवं सही समय पर मूडल पर अपलोड कीजिए ।

Answers

Answered by bhatiamona
2

अपने छोटे भाई को पत्र लिखकर परीक्षा की तैयारी हेतु मार्गदर्शन करते हुए मनोबल बनाए रखने के लिए पत्र लिखे :

1318 , विकास नगर ,

शिमला |  

दिनांक 19 जून , 2021 |

प्रिय छोटे भाई पार्थ ,  

                 पार्थ आशा करता हूँ तू ठीक होगा । इस पत्र के माध्यम से यह बताना चाहता हूँ कि तुम्हारी वार्षिक परीक्षा आने वाली है | परीक्षा की तैयारी के लिए मैं तुम्हारा मनोबल बढ़ाना चाहता हूँ | तुम्हें अपना टाइम-टेबल बना कर अच्छे से परीक्षा की तैयारी करनी होगी | तुम्हें मन को शांत करके , अपनी परीक्षा की तैयारी करनी होगी | तुम्हें अपने मन को एकाग्र होकर पढ़ाई में लगा कर तैयारी करनी होगी |

                यही समय है , अच्छे से पढ़ाई करने का , तुम्हें अच्छे से पढ़ाई करनी होगी और परीक्षा में अच्छे नंबर लाने होगे | अच्छे नंबर लाकर , तुम्हें अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है |

आशा करता हूँ तुम मेरी बातों को ध्यान में रखोगे | अपना ध्यान रखना , तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा |

तुम्हारा बड़ा  भाई ,    

रोनित |

Similar questions