Hindi, asked by samahmedharoon, 11 months ago

विषय -कोविड 19 का प्रभाव (डायरी लेखन) आप एक डॉक्टर हैं । covid-19 महामारी के कारण आपको परिवार से दूर अस्पताल में ही संक्रमितों की देखभाल हेतु रहना पड़ता है जिसके कारण आप अपने परिजनों से नहीं मिल पाए हैं । आज कई दिनों बाद आपको घर आने का अवसर मिला है । घर पर रहकर अपनों से दूरी बनाए रखना विशेषकर बच्चों से, उन्हें तथा सब को देखकर आपके मन में क्या भाव उमड़ते हैं ? अपने अंतर्मन के भावों को डायरी में लगभग 150 शब्दों में लिखिए ।​
those who will answer I will mark them as brainliest

Answers

Answered by shindearun244
1

कोरोना कोरोना का प्रभुत्व पूरे भारत में है। ऐसे में भारत देश के सभी डॉक्टर कोर्णाक के पेशेंट को ठीक करने में जुड़े है। उनको चाह कर भी घर आ नहीं सकते। क्योंकि कोरोना एक ऐसी बीमारी है की को छूने से फैलती है। तो डॉक्टर को घर आने का मौका भी मिला तभी उनको घर में अपने बेटे से अपने मां से पिता से पत्नी से भाई से बहन से अलग रहना पड़ता है। क्योंकि वह अस्पताल में काम करके आए हैं। अगर ऐसा बर्ताव किसी और के साथ होता तो वह कभी का मर चुका होता लेकिन डॉक्टरों ने ऐसा नहीं किया । बल्कि हिम्मत रखी और देश से कोरोना को हटाने का ठान ली। डॉक्टरों डॉक्टरों को उनके ही घर में अलग रह कर रहना पड़ता है। यह देखकर डॉक्टरों के बच्चों का क्या हाल होता रहेगा। बच्चे पापा के पास आने के लिए तरस जाते हुए। लेकिन डॉक्टर अपने बच्चों के अपने आसपास भी आने नहीं देते। क्योंकि वह खोलना का पेशेंट का इलाज कर रहे थे। यह देख कर मुझे बहुत बड़ा दुख लगा।

अगर मेरा जवाब से किसी का मन दुख जाए तो मुझे माफ करना।

Similar questions