Hindi, asked by priya40752772, 10 months ago

१.विषय और शैली के अनुसार निबंधों के प्रकार बताइए।
२.हिंदी के प्रमुख निबंधकार?
३.अर्धनारीश्वर किस विधा की रचना है?
४. ठूठा आम के लेखक का नाम?
५.त्यागपत्र के रचनाकार का नाम लिखिए।

Answer all questions ....
Best answer mark to brainlist.
❌No spaming❌​

Answers

Answered by Abhitopper
3

Hei hei here's your answer

१. निबन्ध (Essay) गद्य लेखन की एक विधा है। लेकिन इस शब्द का प्रयोग किसी विषय की तार्किक और बौद्धिक विवेचना करने वाले लेखों के लिए भी किया जाता है। निबंध के पर्याय रूप में सन्दर्भ, रचना और प्रस्ताव का भी उल्लेख किया जाता है। लेकिन साहित्यिक आलोचना में सर्वाधिक प्रचलित शब्द निबंध ही है। इसे अंग्रेजी के कम्पोज़ीशन और एस्से7 के अर्थ में ग्रहण किया जाता है। आचार्य हजारीप्रसाद द्विवेदी के अनुसार संस्कृत में भी निबंध का साहित्य है। प्राचीन संस्कृत साहित्य के उन निबंधों में धर्मशास्त्रीय सिद्धांतों की तार्किक व्याख्या की जाती थी। उनमें व्यक्तित्व की विशेषता नहीं होती थी। किन्तु वर्तमान काल के निबंध संस्कृत के निबंधों से ठीक उलटे हैं। उनमें व्यक्तित्व या वैयक्तिकता का गुण सर्वप्रधान है।

२. प्रमुख हिंदी निबंधकार

भारतेन्दु हरिश्चंद्र

प्रतापनारायण मिश्र

बालकृष्ण भट्ट

बालमुकुंद गुप्त

सरदार पूर्ण सिंह

अन्शू चौधरी

महावीर प्रसाद द्विवेदी

चंद्रधर शर्मा गुलेरी,etc

३. इस नाम से कई लेख हैं:

अर्धनारीश्वर: हिन्दू भगवान शिव का एक रूप।

अर्धनारीश्वर: विष्णु प्रभाकर द्वारा रचित एवं साहित्य अकादमी द्वारा पुरस्कृत उपन्यास

अर्धनारीश्वर: रामधारी सिंह दिनकर द्वारा रचित निबंध संग्रह

यह एक बहुविकल्पी शब्द का पृष्ठ है: यानि समान शीर्षक वाले लेखो की सूची। यदि आप यहां किसी विकिपीडिया की कड़ी के द्वारा भेजे गए है, तो कृपया उसे सुधार कर सीधे ही सम्बन्धित लेख से जोड़े, ताकि पाठक अगली बार सही पृष्ठ पर जा सकें।

४.ठूँठा आम - भगवतशरण उपाध्याय

५. यह उपन्यास वर्ष 1937 में प्रकाशित हुआ था  I यह एक भतीजे और उसकी बुआ के रिश्ते पर आधारित कहानी है।  प्रमोद (भतीजा) अपनी बुआ (मृणाल) के दुर्भाग्य को बदलने की भरपूर कोशिश करता हैं लेकिन समय की मार के चलते वह ये सब करने में नाकाम हो जाता हैं बार बार कोशिश करने पर भी कोई नतीजा न निकलने पर वह बुआ को कुछ सहायता दे कर अपनी जिंदगी में वापस लौट जाता हैं ओर अंततः जब बुआ की मृत्यु हो जाती है  तब उसे एहसास होता हैं की वह अपने आप को समाज के सामने कठोर बना कर अपनी बुआ की जिंदगी संवार सकता था ऐसा एहसास होने पर वह अपना वकील का पेशा भी छोड़ देता हैं  

Answered by ANGEL123401
11

{}{ \huge{ \tt{ \green{answer - }}}}

1)विषय और शैली के अनुसार निबंधों के प्रकार बताइए।

⇏विषय और शैली के अनुसार निबंधो के प्रमुख भेद इस प्रकार हैं-

i) विचारात्मक निबंध

ii) भावात्मक निबंध

iii) वर्णनात्मक निबंध

iv) विवरणात्मक निबंध

v) मनोवैज्ञानिक निबंध।

______________________________

2)हिंदी के प्रमुख निबंधकार?

⇏आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी, डॉ वासुदेव शरण अग्रवाल, डॉ धर्मवीर भारती ,रामवृक्ष बेनीपुरी आदि।

_______________________________

3)अर्धनारीश्वर किस विधा की रचना है?

⇏रामधारी सिंह ' दिनकर '

_______________________________

4)ठूठा आम के लेखक का नाम?

⇏भगवत शरण उपाध्याय

________________________________

5)त्यागपत्र के रचनाकार का नाम लिखिए।

⇏जैनेन्द्र कुमार

{}{ \huge{ \bold{ \red{ |thanks...| }}}}

Similar questions