विषयों पर विज्ञापन लखन कीजिए। 1. विद्यालय के कला विभाग के छात्रों द्वारा बनाए गए चित्रों की बिक्री करनी है। अखबार में देने के लिए विज्ञापन लिखिए।
Answers
Explanation:
I hope this is helpful for you..
विज्ञापन कला विभाग के छात्रो द्वारा बनाए गए चित्रो की बिक्री हेतु –
सुंदर चित्रकला सुंदरता बढ़ाए
विशेषताए
● कला विभाग के छात्रों ने बहुत ही सुंदर और आकृषित चित्र बनाए हैं।
● इन चित्रों को हम घरों में सज़ा कर और सुंदर बना सकते हैं।
● चित्रो में बहुत से रंगों का प्रयोग कर सजावट कि गई है जिसे देखकर मन प्रसन्न हो जाता है।
● कला विभाग के छात्रों ने जो मनोभाव और श्रम किया गया है।इन चित्रों में देखा जा सकता है, छात्रों की मेहनत चित्रों में स्पष्ट देखा जा सकता है।
● छात्रो द्वारा बनाए गए इन कलाओं में अलग-अलग प्रकार के दृश्य को देखा जा सकता है। जो बहुत अदभुत है।
◆ कला विभाग के छात्रों ने इन चित्रों को बनाने में बहुत मेहनत से तैयार किया गया है ।
◆ कला क्षेत्र में इन सभी छात्रओं का हमें प्रोत्साहित कर उन्हें आगे बढ़ने का प्रयास करे ।
◆ छात्रों द्वारा बनाए गए इन सुंदर -सुंदर चित्रो को खरीद कर इनको प्रोत्साहित किया जाए।
◆◆ जल्द से जल्द इन चित्रों को खरीद कर अपने घरों को सजाए । ◆◆
स्थान : विद्या भवन, दिसपुर ।
मोबाईल नम्बर : 567788xxx
For more questions
https://brainly.in/question/17967267
https://brainly.in/question/543267
#SPJ3