Hindi, asked by amitvijayshree2009, 1 month ago

विषयनिष्ठ प्रश्न
1. निम्नलिखित वाक्यांशों के लिए एक शब्द लिखें-
(क) जहाँ तक संभव हो
(ख) जानने की इच्छा रखने वाला
(ग) जो टुकड़े-टुकड़े हो गया हो
(घ) जिसमें सहनशक्ति हो
(ङ) जिसकी तुलना न हो सके
(च)
गौओं को रखने का स्थान
(छ) दूसरों का उपकार करने वाला
(ज) जो कम बोलता हो
(छ) जो कहा न जा सके​

Answers

Answered by shreeyanshdevansi
1

Explanation:

हाथी हाँकने का छोटा भाला— अंकुश

• जो कहा न जा सके— अकथनीय

• जिसे क्षमा न किया जा सके— अक्षम्य

• जिस स्थान पर कोई न जा सके— अगम्य

• जो कभी बूढ़ा न हो— अजर

• जिसका कोई शत्रु न हो— अजातशत्रु

• जो जीता न जा सके— अजेय

• जो दिखाई न पड़े— अदृश्य

• जिसके समान कोई न हो— अद्वितीय

• हृदय की बातेँ जानने वाला— अन्तर्यामी

• पृथ्वी, ग्रहोँ और तारोँ आदि का स्थान— अन्तरिक्ष

• दोपहर बाद का समय— अपराह्न

• जो सामान्य नियम के विरुद्ध हो— अपवाद

• जिस पर मुकदमा चल रहा हो/अपराध करने का आरोप हो/अभियोग लगाया गया हो— अभियुक्त

• जो पहले कभी नहीँ हुआ— अभूतपूर्व

• फेँक कर चलाया जाने वाला हथियार— अस्त्र

• जिसकी गिनती न हो सके— अगणित/अगणनीय

• जो पहले पढ़ा हुआ न हो— अपठित

• जिसके आने की तिथि निश्चित न हो— अतिथि

• कमर के नीचे पहने जाने वाला वस्त्र— अधोवस्त्र

• जिसके बारे मेँ कोई निश्चय न हो— अनिश्चित

• जिसका भाषा द्वारा वर्णन असंभव हो— अनिर्वचनीय

• अत्यधिक बढ़ा–चढ़ा कर कही गई बात— अतिशयोक्ति

• सबसे आगे रहने वाला— अग्रणी

• जो पहले जन्मा हो— अग्रज

• जो बाद मेँ जन्मा हो— अनुज

• जो इंद्रियोँ द्वारा न जाना जा सके— अगोचर

• जिसका पता न हो— अज्ञात

• आगे आने वाला— आगामी

• अण्डे से जन्म लेने वाला— अण्डज

• जो छूने योग्य न हो— अछूत

• जो छुआ न गया हो— अछूता

• जो अपने स्थान या स्थिति से अलग न किया जा सके— अच्युत

• जो अपनी बात से टले नहीँ— अटल

• जिस पुस्तक मेँ आठ अध्याय होँ— अष्टाध्यायी

• आवश्यकता से अधिक बरसात— अतिवृष्टि

• बरसात बिल्कुल न होना— अनावृष्टि

• बहुत कम बरसात होना— अल्पवृष्टि

• इंद्रियोँ की पहुँच से बाहर— अतीन्द्रिय/इंद्रयातीत

• सीमा का अनुचित उल्लंघन— अतिक्रमण

• जो बीत गया हो— अतीत

Similar questions