English, asked by nikhilthakuriya9, 2 months ago

वे टो हेवन एंड हेल सेक्जिट अकॉर्डिंग टू तेनाली ​

Answers

Answered by muskanjangde861
1

Answer:

हिंदू धर्म में कर्मों के अधार पर मृत्‍यु के बाद स्‍वर्ग और नर्क लोक जाने की बात की गई है। यही नहीं कौन से कर्म करने से व्‍यक्ति को स्‍वर्ग लोक की प्राप्ति होती है और कौन से कर्म करने से नर्क लोक प्राप्‍त होता है यह भी व‍िस्‍तार से बताया गया है। बता दें क‍ि गरुड़ पुराण में इसका उल्‍लेख म‍िलता है। इसमें भगवान व‍िष्‍णु ने कर्मों और उनके आधार पर मृत्‍यु के बाद के लोक प्राप्ति की बात बताई है। तो आइए जानते हैं क‍ि गरुड़ पुराण के अनुसार वे कौन से कर्म हैं, जिनके चलते नर्क भोगना पड़ता है?

2/5 दूसरों के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए

गरुड़ पुराण के अनुसार व्‍यक्ति को कभी भी क‍िसी का विश्वास नहीं तोड़ना चाहिए। साथ ही क‍िसी के साथ विश्वासघात भी नहीं करना चाहिए। अन्‍यथा इस अपराध के चलते व्‍यक्ति को नर्क भोगना पड़ता है। इसलिए अपने हो या बेगाने कभी क‍िसी को धोखा न दें। कभी क‍िसी की कोई बात तकलीफ दे तो उसे माफ करना सीखें बजाए क‍ि मन में उसके प्रति बदले की भावना रखने के।

Similar questions