वृत कितने अंश के कोण को दर्शाता है
Answers
Answered by
5
उतर :- वृत 360 अंश के कोण को दर्शाता है l
व्याख्या :-
- हम जानते है कि, वृत का व्यास एक सीधी रेखा होती है जो उसको दो बराबर भागों में बाटती है l
- एक सीधी रेखा पर ऋजु कोण (Straight Angle) बनता है l यानी कि 180° का कोण l
- तब हम कह सकते है कि, व्यास के दोनों तरफ ऋजु कोण बनेगा l
- दो ऋजु कोण मिलकर एक सम्पूर्ण कोण (Complete angle) बनाते है जिसका मान 180° + 180° = 360° होता है l
- अत हम कह सकते है कि एक वृत के केंद्र पर सम्पूर्ण कोण बनता है l
इसलिए , वृत 360 अंश के कोण को दर्शाता है l
यह भी देखें :-
रेल की पटरी किन रेखाओं पर आधारित है? जंजीर रेखासरल रेखा,अससमांतर रेखा,सरल रेखा,समानांतर रेखा
https://brainly.in/question/47504234
Similar questions