वोट मांगे आये नेता और गाँव के प्रधान के मध्य संवाद
Answers
Answer:
गांव के प्रधान - आईए नेताजी कहिये कैसे आना हुआ ?
नेता - प्रधान साहब आप तो जानते हो चुनाव आ रहे है तो वोट मांगने आये है
गांव के प्रधान - नेताजी आप यह तो जानते ही होंगे कि पिछली बार हमारे पुरे गाँव में आप ही को वोट किया था |
नेता - जी में यह काफी अच्छे से जानता हूं किन्तु आप मेरी बात समझने का प्रयत्न कीजिये पिछली बार को छोड़िये आगे की सोचिये |
गांव के प्रधान - में समझता हूं कितने कोई आपको वोट देने को राजी नही है तो आपही बताइये में क्या करूँ ?
Answer:
नेता – नमस्ते प्रधान जी! कैसे हैं?
प्रधान – नमस्ते| बताइये, मैं आपकी क्या सेवा कर सकता हूँ|
नेता – प्रधान जी! मैं आपके ज़िला क्षेत्र से चुनाव लड़ रहा हूँ| मैं चाहता हूँ आप हमारी पार्टी का समर्थन करें|
प्रधान – नेता जी! आप लोगों को, हम केवल चुनाव के समय याद आतें हैं| चुनाव जीतने के बाद कोई नेता गाँव में दौरे के लिए नहीं आता है|
नेता – प्रधान जी! यदि हमारी पार्टी जीतेगी तो हम गाँव की सभी समस्याओं का समाधान करेंगे|
प्रधान – गाँव में, बिजली, पानी, और शिक्षा जैसी अनेक समस्याएँ हैं लेकिन कोई नेता,कोई पार्टी गाँव के विकास पर ध्यान नहीं देता है|
नेता – अब ऐसा नहीं होगा| गाँव के हर घर में बिजली, पानी तथा शिक्षा की उचित व्यवस्था होगी| गाँव के प्रत्येक व्यक्ति को रोज़गार दिया जाएगा|
Explanation:
नेता – नमस्ते प्रधान जी! कैसे हैं?
प्रधान – नमस्ते| बताइये, मैं आपकी क्या सेवा कर सकता हूँ|
नेता – प्रधान जी! मैं आपके ज़िला क्षेत्र से चुनाव लड़ रहा हूँ| मैं चाहता हूँ आप हमारी पार्टी का समर्थन करें|
प्रधान – नेता जी! आप लोगों को, हम केवल चुनाव के समय याद आतें हैं| चुनाव जीतने के बाद कोई नेता गाँव में दौरे के लिए नहीं आता है
नेता – प्रधान जी! यदि हमारी पार्टी जीतेगी तो हम गाँव की सभी समस्याओं का समाधान करेंगे|
प्रधान – गाँव में, बिजली, पानी, और शिक्षा जैसी अनेक समस्याएँ हैं लेकिन कोई नेता,कोई पार्टी गाँव के विकास पर ध्यान नहीं देता है|
नेता – अब ऐसा नहीं होगा| गाँव के हर घर में बिजली, पानी तथा शिक्षा की उचित व्यवस्था होगी| गाँव के प्रत्येक व्यक्ति को रोज़गार दिया जाएगा|