Hindi, asked by zubairmalikkhan09, 1 year ago




विटामिन ज़िन्दगी: “यह किताब मुझे एक जादू की पुड़िया की भाँति लगी।” डिम्पल रस्तोगी [ Amazon | Flipkart]

प्रेम का सौदा / रामधारी सिंह "दिनकर"
दिनकर »

प्रेम का सौदा

सत्य का जिसके हृदय में प्यार हो,
एक पथ, बलि के लिए तैयार हो ।

फूँक दे सोचे बिना संसार को,
तोड़ दे मँझधार जा पतवार को ।

कुछ नई पैदा रगों में जाँ करे,
कुछ अजब पैदा नया तूफाँ करे।

हाँ, नईं दुनिया गढ़े अपने लिए,
रैन-दिन जागे मधुर सपने लिए ।

बे-सरो-सामाँ रहे, कुछ गम नहीं,
कुछ नहीं जिसको, उसे कुछ कम नहीं ।

प्रेम का सौदा बड़ा अनमोल रे !
निःस्व हो, यह मोह-बन्धन खोल रे !

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

सत्य का जिसके हृदय में प्यार हो,

एक पथ, बलि के लिए तैयार हो ।

फूँक दे सोचे बिना संसार को,

तोड़ दे मँझधार जा पतवार को ।

कुछ नई पैदा रगों में जाँ करे,

कुछ अजब पैदा नया तूफाँ करे।

Answered by shiva752
0

Answer:

विटामिन ज़िन्दगी: “यह किताब मुझे एक जादू की पुड़िया की भाँति लगी।” डिम्पल रस्तोगी [ Amazon | Flipkart]

प्रेम का सौदा / रामधारी सिंह "दिनकर"

दिनकर »

प्रेम का सौदा

सत्य का जिसके हृदय में प्यार हो,

एक पथ, बलि के लिए तैयार हो ।

फूँक दे सोचे बिना संसार को,

तोड़ दे मँझधार जा पतवार को ।

कुछ नई पैदा रगों में जाँ करे,

कुछ अजब पैदा नया तूफाँ करे।

हाँ, नईं दुनिया गढ़े अपने लिए,

रैन-दिन जागे मधुर सपने लिए ।

बे-सरो-सामाँ रहे, कुछ गम नहीं,

कुछ नहीं जिसको, उसे कुछ कम नहीं ।

प्रेम का सौदा बड़ा अनमोल रे !

निःस्व हो, यह मोह-बन्धन खोल रे !

Similar questions