Hindi, asked by mukeshmanusharma509, 10 months ago

वीट रिपोर्टिंग किसे कहते हैं ​

Answers

Answered by raunak2008jnvgodda
6

Answer:

बीट: लेखन या रिपोर्टिंग का विशेष क्षेत्र । जैसे- खेल, चिकित्सा, कृषि, अपराध। बीट रिपोर्टिंग: जब किसी विशेष क्षेत्र से संबधित जानकारी -कहां, कब, क्या, किसने किया इत्यादि। संवाददाता और विशेष संवाददाता : तथ्यात्मक लेखन करने वाले पत्रकार को संवाददाता तथा किसी विषय के विशेषज्ञ और विश्लेषक को विशेष सवांददाता कहते हैं।

Answered by neerajsingh8278
3

Answer:

पत्रकारिता की भाषा में ‘बीट’ जानकारी व दिलचस्पी के अनुसार कार्य विभाजन को कहते हैं। विभिन्न विषयों से जुड़े समाचारों के लिए संवाददाताओं के बीच काम का विभाजन आम तौर पर उनकी दिलचस्पी और ज्ञान को ध्यान में रख कर किया जाता है। मीडिया की भाषा में इसे ही बीट कहा जाता है। बीट रिपोर्टिंग तथा विशेषीकृत रिपोर्टिंग में अन्तर: बीट रिपोर्टिंग के लिए संवाददाता में उस क्षेत्र के बारे में जानकारी व दिलचस्पी का होना पर्याप्त है। किन्तु विशेषीकृत रिपोर्टिंग में सामान्य समाचारों से आगे बढ़कर संबंधित विशेष क्षेत्र या विषय से जुडी़ घटनाओं, समस्याओं और मुद्दों का बारीकी से विश्लेषण कर प्रस्तुतीकरण किया जाता है। बीट कवर करने वाले रिपोर्टर को संवाददाता तथा विशेषीकृत रिपोर्टिंग करने वाले रिपोर्टर को विशेष संवाददाता कहा जाता है।

please mark me as brainliest

Similar questions