Hindi, asked by sorathiyaashmeera, 5 months ago

वृतांत लिखो
1) विद्यालय में 2 अक्टूबर 2019 को मनाई गई गांधी जयंती का रोचक वुत्तात 60 से 80 शब्दों में तैयार कीजिए

help me to solve it

Answers

Answered by sagaranshika80
0

Answer:

खगड़िया जागरण टीम: जिले के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। परबत्ता के पाटलीपुत्र सेंट्रल स्कूल समेत कई जगहों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन मनाया गया। पाटलीपुत्र सेंट्रल स्कूल में उप प्राचार्य दिलीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। उपप्राचार्य के बाद शिक्षक उदयकांत झा, सुनील कुमार, अजय कुमार सिंह, मनोजीत कुमार छात्रा शिवानी, काजल, दीपा, प्रतिमा, गीतिका, खुशबू, गुड़िया, अर्चना, ऋचा, जागृति, कोशिका, सुप्रिया आदि ने माल्यार्पण किया। मौके पर प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि आज महात्मा गांधी के त्याग और बलिदान का प्रतीक ही देश की आजादी है। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही आगे बढ़ने में बाधाएं नहीं होगी। इधर, किसलय कि डोप्ले स्कूल कन्हैयाचक में विद्यालय के संचालक शंभू शरण मिश्र की अध्यक्षता में गांधी तथा शास्त्री की जयंति मनाई गई। जहां पूर्व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौधरी, सरपंच शंभू शंकर चौधरी, पूर्व शिक्षक सुधाकर चौधरी, सरपंच शंभू शंकर चौधरी, पूर्व शिक्षक सुधाकर मिश्र स्वतंत्रता सेनानी गीता-मैना देवी, श्यामा देवी आदि के माल्यार्पण बाद कार्यक्रम की शुरूआत हुई। जहां बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोगों ने गांधी तथा शास्त्री के त्याग को बताया।

चौथम प्रतिनिधि: प्रखंड स्थित

विभिन्न विद्यालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनके जन्म दिवस के अवसर पर याद किये गये। संकुल सुखराज मध्य विद्यालय सह कस्तुरबा बालिका आवासीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवल कुमार ने इस अवसर पर उपस्थित छात्रों से कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु एवं राष्ट्र पिता के निर्माण में सच्ची भागीदारी के लिए ही उन्हें राष्ट्रपिता कहा गया। ऐसे महापुरूष बार-बार जन्म नहीं लेते। इस अवसर पर शिक्षक अभय कुमार, मुकेश कुमार सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।

महेशखूंट प्रतिनिधि: एमएस रेसिडेंसियल सैनिक स्कूल मदारपुर महेशखूंट में मंगलवार को काफी धूमधाम से गांधी जयंति मनाई गई। सर्व प्रथम विद्यालय के सचिव सुबोध कुमार व अन्य शिक्षक- शिक्षिकाओं के द्वारा गांधीजी के तैल चित्र पर पुष्प व माला अर्पण किया गया। तत्पश्चात दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शिक्षिका पूनम झा ने संस्कृत में गांधीजी के जीवनी पर प्रकाश डाला। मंच संचालन डीके सर ने किया। वहीं शिक्षक प्रदीप कुमार, राजेश कुमार, रूपम मैडम, माला मैडम, अश्रि्वनी सर, कौशल सर ने भी इस अवसर पर संबोधित किया। वहीं वर्ग अष्टम की छात्रा सादवानी का गीत बापू हमारे स्वर्ग सिधारे छोड़ गए हमको किसके सहारे ने सबको मोह लिया। वहीं सुरभि सुमन द्वारा प्रस्तुत दे दी हमें आजादी बिना रक्त बिना ढाला सावरमति के संत तूने कर दिया कमाल भी दर्शकों को खूब पसंद आई। भाषण में वर्ष अष्टम के छात्र प्रिंस, मो. साजिद, आशीष , चंदन वर्ग छह का अभिषेक की खूब तैयारी थी। अंग्रेजी भाषण में शालू व निशा ने गांधीजी के सत्य निष्ठा का पुजारी बताया। वक्ताओं ने महात्मा गांधी को सच्चा महात्मा बताया। वहीं सचिव ने कहा कि गांधी विचार धारा का अनुशरण से ही देश का कल्याण हो सकता है। छात्र-छात्राओं को उनके जीवनी से संदेश लेनी चाहिए। गांधीजी हार मांस के शरीर के साथ अवतरित हुए सत्य, अहिंसा का पुजारी बनकर भगवान बुद्ध की श्रेणी में आ गए|अलौली प्रतिनिधि: प्रखंड के अंतर्गत मध्य विद्यालय अलौली में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री का जयंति का आयोजन किया गया। इस जयंति आयोजन में गांधी जी एवं लालबहादुर शास्त्री के प्रतिमा पर प्रधानाध्यापक सुरेश पोद्दार ने पुष्पांजली किया। वहीं इस आयोजन पर छात्र एवं छात्रा को महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के आदर्श के बारे में समझाया। वहीं विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्र एवं छात्रा द्वारा एकल गीत एवं समूह गीत गाया। इस मौके पर जयमाला कुमारी, मीना मैडल, परवेन्द्र कुमार, गजेन्द्र प्रसाद यादव, नरेश, महेश साहू, किरण, अशोक, रूबी आदि शिक्षक उपस्थित थे।

बेलदौर : मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरका रीएवं गैर सरकारी संस्थान में गांधी जयंति मनाये जाने की जानकारी प्राप्त हो रही है। इसके तहत बेलदौर बाजार स्थित आर्यभट्ट अध्ययन केद्र पर सभा के आयोजन कर गांधीजी एवं लाल बहादुर शास्त्री के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिप सदस्या किरण देवी ने किया। जबकि आयोजनकत्र्ता जिप सदस्या किरण देवी ने किया। जबकि आयोजनकत्र्ता रमेश कुमार थे। वक्ताओं में किरण देवी ने गांधीजी को महान पुरूष बतलाते हुए कही ऐसे महापुरूष को कभी भी किसी पद का लोभ नहीं हुआ और पूरी निष्ठावान होकर भारत को आजाद करने में लगे रहे। जबकि वक्ताओं में सेवानिवृत शिक्षक महेश्वर प्रसाद यादव, पूर्व सरपंच मदन मोहन गुप्त, कवि कपिलेश्वर जोशी ने इस दोनों महान पुरूषों के बताये गए मार्गो पर चलने की नसीहत दिया।

Answered by saurabh2621
0

Answer:

मऊ। नगर सहित जिले के विभिन्न इलाकों के स्कूलों, कालेजों में गांधी जयंती धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।

गांधी जयंती के अवसर पर नगर स्थित अमृत पब्लिक स्कूल में छात्रों द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें बच्चों ने देशभक्ति से लेकर वर्तमान में चल रही व्यवस्थाओं पर गीत और नाटक के जरिए रेखांकन को प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रबंधक ब्रह्मदेव सिंह ने कहा कि बच्चों को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शो को जीवनपर्यंत पालन करना चाहिए। इसी क्रम में नगर के कंधेरी स्थित केंद्रीय विद्यालय में गांधी जयंती धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान प्राचार्य बी राम सहित शिक्षक शामिल रहे।

नगर स्थित लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल में गांधी जयंती धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। विद्यालय में वाद विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग सहित विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। रानीपुर संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के स्कूलों, कालेजों में गांधी जयंती धूमधाम से मनाया गया। ब्लाक क्षेत्र के खानपुर तेंदुली स्थित चंद्रदेव स्मारक महिला महाविद्यालय में शिक्षा संकाय के अंतर्गत बीटीसी पशिक्षुओं की ओर से सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ्ता अभियान के तहत रैली निकाली गई। रैली को महाविद्यालय के प्रबंधक गुलाब चंद यादव और प्राचार्य डॉ. पुष्पा यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली महाविद्यालय परिसर से निकलकर मंझरिया होते हुए तेंदुली मोड़ से होते हुए वापस महाविद्यालय पर आकर समाप्त हुई।

प्रशिक्षुओं के द्वारा मंझरिया स्थित हनुमान मंदिर की साफ सफाई कर लोगों को स्वचछता के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर बृजेश यादव, माधुरी राय, रवि कुमार, सोनम यादव, अंकित सिह, अपर्णा चौधरी, विनय यादव, विजय कुमार, इंद्रजीत यादव आदि उपस्थित रहे। बोझी बाजार संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों के स्कूलों, कालेजों में गांधी जयंती धूमधाम से मनाया गया। गांधी जयंती पर सोमवार को बड़रावं ब्लाक क्षेत्र में चहुंओर स्वच्छता अभियान का परचम लहराया। स्कूल-कालेजों समेत ग्राम पंचायतों में अधिकारियों, ग्राम प्रधानों, ग्रामीणों, शिक्षकों ने खुद झाड़ू लगाकर साफ-सफाई कर लोगों को सफाई से रहने का संदेश दिया। सूरजपुर संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के स्कूलों, कालेजों में गांधी जयंती धूमधाम से मनाई गई। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर भाग एक और दो उच्च प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर पर प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय सूरजपुर भाग एक भाग दो और उच्च प्राथमिक विद्यालय सूरजपुर पर प्रधानाध्यापिका ऊषा राय, अंबिका दत्त तिवारी प्राथमिक विद्यालय सूरजपुर सचिंद्रनाथ सिंह, विभिूति नारायण इंटर कालेज सूरजपुर पर प्रधानाचार्या मीरा राय, गौतम पब्लिक स्कूल सूरजपुर पर प्रधानाचार्य जितेंद्र राय, प्राथमिक विद्यालय सरफोरा पर ग्राम प्रधान शिवानंद पांडेय, छोटेलोहिया पीजी और बीटीसी कालेज कांशीधाम सूरजपुर पर प्राचार्य डॉ. अभय कुमार मिश्र ने झंडारोहण किया। मां विंध्यवासिनी इंटर कालेज चकहसन बंधनपुर पर प्रबंधक पूनम यादव, केशव माधव बैजनाथ पीजी कालेज, बीटीसी कालेज चकविलायत दरगाह पर प्रबंधक डॉ. श्रीकांत पांडेय, सरस्वती विद्या मंदिर कन्या इंटर कालेज दरगाह पर संस्थापक प्रबंधक कमला कांत उपाध्याय, प्राथमिक विद्यालय मुहम्मदपुर हसनपुर पर ग्राम प्रधान रामदास यादव श्री संत तुलसीदास इंटर कालेज मुहम्मदपुर पर प्रबंधक रामवृक्ष यादव, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय बिरैचा पर प्रधानाध्यापक स्वामीनाथ यादव ने ध्वजारोहण किया गया।

ब्रेकिंग न्यूज अलर्ट्स के लिए सब्सक्राइब करें

विज्ञापन

Recommended

Bollywood

सना खान ने साझा की शादी की पहली तस्वीर, लाल जोड़े में मौलाना मुफ्ती अनस के साथ दे रहीं पोज

22 नवंबर 2020

सना खान

सना खान

सना खान

सना खान

Bollywood

EXCLUSIVE: अनुष्का शर्मा का मैटरनिटी लीव लेने से इनकार, गर्भावस्था के सातवें महीने में की ये शूटिंग

22 नवंबर 2020

अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा

Cricket News

AUSvIND: किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे रोहित शर्मा, टीम प्रबंधन पर छोड़ा फैसला

22 नवंबर 2020

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा

घर लाएं मर्सडीज बेंज ई-क्लास और त्योहारों के सीजन को बनाएं और भी यादगार MERCEDES BENZ

घर लाएं मर्सडीज बेंज ई-क्लास और त्योहारों के सीजन को बनाएं और भी यादगार

किम जोंग उन-किम हान सोल (फाइल फोटो)

World

कौन है तानाशाह किम का भतीजा हान सोल, जिसे सीआईए ने किया गायब, पढ़ें

22 नवंबर 2020

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Lucknow

यूपी: कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए फिर पाबंदी लगा सकती है सरकार, शादी-समारोहों में शामिल हो सकेंगे सिर्फ 100 लोग

22 नवंबर 2020

Bollywood

ब्रेकअप के बाद खाईं नींद की गोलियां, कभी लगा अपहरण का आरोप, अब मौलवी से निकाह को लेकर चर्चा में सना खान

22 नवंबर 2020

सना खान

सना खान

सना खान

सना खान

Similar questions