India Languages, asked by pmanan161, 6 months ago

२) वृतांत लेखन: (४)
अपने विद्यालय में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह का प्रमुख मुद्दों सहित वृत्तांत
लेखन करो।
-3-​

Answers

Answered by franktheruler
0

दिए गए विषय पर वृतांत लेखन निम्न प्रकार से किया गया है

  • शनिवार को लॉर्ड्स हाई स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी के उद्धघाटन समारोह का आयोजन किया गया।
  • विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन अतिथि कृष्ण कुमार गुप्ता ने किया ।
  • उन्होंने रिबन काटकर प्रदर्शनी की शुरुवात की।
  • स्कूल के बड़े हॉल में प्रदर्शनी रखी गई थी।
  • इस प्रदर्शनी में कक्षा नौ के छात्र अभिषेक गुप्ता , बयान सिंह, कबीर , प्रदीप कुमार, अभय माहेश्वरी , कामना मिश्रा इन छात्रों ने बिजली के उपयोग के बारे में जानकारी दी।
  • प्रमोद यादव ने मॉडल की सहायता से चबलिय क्षेत्र का प्रदर्शन किया ।
  • कक्षा सात की छात्रा नलिनी पाठक , आफताब तथा आकांक्षा ने प्रदूषण का मॉडल प्रदर्शित किया।
  • तुषार व गौरव ने फैक्टरी , पावन चक्की का मॉडल प्रस्तुत लिया।
  • कुछ बालिकाओं ने विभिन्न मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।
  • इन सभी छात्रों की प्रतिभा को सराहा गया तथा मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार गुप्ता ने सभी छात्रों को अच्छे कार्य के लिए बधाई दी।

#SPJ1

Similar questions