Hindi, asked by madhubalakim07, 5 days ago

वृतांत लेखन कृपया बतिये ​

Answers

Answered by arundhatirawat118
2

Answer:

वृत्तांत लेखन का अर्थ है, किसी सत्य घटना का विस्तृत व क्रमवद्ध वर्णन । वृत्तांत समाचार पत्रो और पत्रिकाओं के लिए तैयार किए जाते हैं । किसी विशेष घटना या प्रसंग, कार्यक्रम, सम्मेलन या समारोह, दुर्घटना आदि के वृत्तांत हम समाचार पत्रों में प्रायः पढ़ते हैं।

: ध्यान में रखने योग्य बातें :

१) वृत्तांत के विषय को समझना आवश्यक है । विषय समझने के पश्चात घटना क्रम के अनुसार वृत्तांत लिखना चाहिए ।

२) वृत्तांत में केवल महत्व की बातों का समावेश होना चाहिए ।

३) वृत्तांत में दिनांक, समय, स्थान, व्यक्ति-विशेष आदि का स्पष्ट निर्देश होना चाहिए ।

4)वृत्तांत को छोटा और आकर्षक शीर्षक देना चाहिए

५) वृत्तांत का चित्रण सजीव होना चाहिए ।

Answered by archu040688
2

Answer:

किसी घटना,वस्तु,विषय स्थिति आदि की जानकारी करने के उद्देश्य से उससे संबद्ध कही या बतलाई जानेवाली बातें या किया जानेवाला वर्णन।

Explanation:

वृत्तांत-लेखन कैसे लिखते हैं?

  • वृत्तांत के विषय को समझना आवश्यक है ।
  • वृत्तांत में केवल महत्व की बातों का समावेश होना चाहिए ।
  • वृत्तांत में दिनांक, समय, स्थान, व्यक्ति-विशेष आदि का स्पष्ट निर्देश होना चाहिए ।
  • वृत्तांत को छोटा और आकर्षक शीर्षक देना चाहिए
  • वृत्तांत का चित्रण सजीव होना चाहिए ।

⏺️ Example

दादर। १५ नवंबर,२०१८ को विद्यामंदिर विद्यालय, दादर में प्रात: ९ बजे हिंदी - दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विविध कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

समारोह की अध्यक्षता दादर कॉमर्स कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ. पाटील ने की। सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य ने माननीय अध्यक्ष महोदया का परिचय दिया और माननीय अध्यक्ष महोदया ने हिंदी संबंधी गतिविधियों पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य के अनुरोध पर माननीय अध्यक्ष महोदया ने हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिताओं, हिंदी अंत्याक्षरी प्रतियोगिताओं तथा हिंदी परीक्षाओं में प्रथम एवं द्वितीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।

डॉ. पाटील ने हिंदी भाषा के अध्ययन में अभिरुचि रखने वाले विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाकर उन्हें बधाई दी। इसके पश्चात उन्होंने हिंदी भाषा के महत्त्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उन्होंने राजभाषा हिंदी को राष्ट्रीय एकता की सूत्र भाषा कहा। हिंदी की लोकप्रियता तथा उसके प्रचार-प्रसार पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिंदी के प्रसिद्ध कवियों की भूमिका में स्वयं को प्रस्तुत कर उनकी रचनाओं के काव्य पाठ द्वारा सभी को मंत्रमुग्ध किया। अंत में उपप्रधानाचार्य ने माननीय अध्यक्ष महोदया, प्रधानाचार्य, शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के प्रति आभार प्रकट किया। राष्ट्रगान के साथ दोपहर २.०० बजे 'हिंदी दिवस' का शानदार समारोह समाप्त हुआ।

Similar questions