Hindi, asked by sharondsouza989, 5 months ago

१) वृत्तांत लेखन :-
आदर्श पाठशाला, अमरावती में संपन्न ‘वाचन प्रेरणा दिन समारोह का लगभग ६० से 80

Answers

Answered by bhatiamona
28

वृत्तांत लेखन:- आदर्श पाठशाला, अमरावती में संपन्न ‘वाचन प्रेरणा दिन समारोह

15 जून 2021 आदर्श पाठशाला, अमरावती में संपन्न वाचन प्रेरणा दिन समारोह का आयोजन किया गया था| वाचन प्रेरणा दिन समारोह सुबह 10 बजे से आरंभ हुआ। इस समारोह में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध राकेश कुमार थे।

इस आयोजन में हमारे पाठशाला वाचन प्रेरणा विभाग से कुछ लोगों को बुलाया था , जिन्होंने ने हमें जीवन में हमें सकारात्मक सोच रखने के बारे में बताया | हमें महान व्यक्तियों के जीवन के बारे में बताया, जिन्होंने अपने जीवन में मेहनत करके आगे बढ़े है और अपना लक्ष्य प्राप्त किए है| पाठशाला के प्रधानाचार्य जी ने भी अंत  में भाषण दिया और हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी| सब ने बहुत कुछ सिखा और आनन्द लिया|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/15066079

श्री शिवाजी विद्यालय का पुरस्कार वितरण समारंभ संपन्न का वृत्तांत लिखिए

Answered by bishrishant2121
13

Explanation:

❤️❤️❤️❤️❤️❤️

Attachments:
Similar questions