Hindi, asked by palakgodse70, 4 months ago


२) वृत्तांत लेखन
अपने विद्यालय में मनाए गए 'वालदिन समारोह' का वृत्तांत
लेखन ६0 से ८० शब्दों में लिखिए |
(स्थान , समय , घटना , का उल्लेख आवश्यक हो)​

Answers

Answered by samruddhi1376
2

"बालदिन समारोह "

2019 मै जब कोरोना नामक महामारि हमारे भारत देश मै नही थी| जब हमारी पाठशाला खुली थी |तब हमारे "आदर्श विद्या मंदिर" मै बालदिन मनाया गया था तब पाठशाला मै सब बच्चो को रंगीबेरंगी पोशाख पहनने की अनुमती दी गयी थी और सुबह 10 बजे हमे पाठशाला मै बुलाया था| तब की तरीख थी 14नवंबर तब जवाहर लाल नेहरु जी का जन्मदिन था और उसी अवसर पर मेने जवाहर लाल नेहरु जी के प्रती मेरे मैन मे जो विचार थे वो सब के सामने पेश किये थे तब मुझे पाठशाला की तरफ से इनाम मै 1पेन्सिल का सेट मिला था |वो दिन मैने और मेरे दोस्तो ने बहुत मजे से गुजारा| उस दिन हमारी पूरी पाठशाला के बच्चो को चोकलेट दी गयी हमने बडे प्यार और स्नेह से नेहरु जी के तस्वीर के सामने उनके प्रिय गुलाब के फुल चढाए| उन्हे नन्हे बच्चे बहुत पसंद थे इसकी वजह से उनके जन्मदिन के साथ बालदिन मनाया जाता है |

Similar questions