वृत्तात लेखन-
अपने विद्यालय में मनाए गए विज्ञान प्रदर्शनी का वृत्तांत लेखन ६० से ८० शब्दों में लिखिए।
pls answer fast tomorrow is my exam.
Answers
Answer:
१३ दिसंबर२०१८को गोखले विद्यालय के कक्षा आठवीं से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने विद्यालय के सभा गिरी में विज्ञान प्रदर्शनी लगाई इस प्रदर्शनी का उद्घाटन करने हेतु पूर्णिया प्रदेश विद्यालय के प्राचार्य अविनाश बसु जी को मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया प्रमुख अतिथि भी अभी दास बसु के साथ गोखले विद्यालय के प्रधानाचार्य व विभागाध्यक्ष ने अपने कर कमलों से दीप प्रज्वलित कर विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए 40 मॉडल प्रदर्शित किए गए किसी ने सौर ऊर्जा से संबंधित मॉडल प्रस्तुत किया तो किसी दे पानी को फिल्टर करने का यंत्र विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विज्ञान से संबंधित इन यंत्रों को देखकर सभी अचंभित हो गए इन मॉडलों को देखकर विद्यार्थियों की विज्ञान के प्रति रुचि साफ झलक रही थी प्रदर्शनी के दौरान विद्यार्थियों के विरुद्ध हेतु विविध कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए अंत में निर्णायक मंडल द्वारा निर्णय घोषित किए गए जिसमें कक्षा आठवीं के विवेक नाविक को प्रथम पुरस्कार दिया गया द्वितीय पुरस्कार समीक्षा संडे को तथा तृतीय पुरस्कार एकता चौहान को दिया गया अन्य विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि दे अपने आशीष बछड़ों से प्रोत्साहित किया विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अतिथि महोदय तथा विद्यार्थियों के प्रति आभार प्रकट किया तथा राष्ट्रगान के साथ ही शाम 5:00 बजे इस भव्य विज्ञान प्रदर्शनी समारोह का समापन हुआ