वृत्तांत लेखन बालिका दिवस स्थान समय दिनांक प्रमुख अतिथि मुख्य कार्यक्रम समापन
Answers
वृत्तांत लेखन बालिका दिवस स्थान समय दिनांक प्रमुख अतिथि मुख्य कार्यक्रम समापन
10 नवम्बर 2019 को शिमला पब्लिक स्कूल , शिमला में बालिका दिवस मनाया गया था | कार्यक्रम सुबह 10 बजे से आरंभ हुआ था । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री सौरभ वर्मा थे | कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य जी ने की | सब को बेटी बचाओ के बारे में बताया |
बालिका दिवस पर बेटियों को सम्मान देकर संदेश दिया कि बेटियों के साथ किसी भी सूरत में भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,ओर बेटा-बेटी सम्मान है| कुछ छात्र-छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ , बेटी पढाओ कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बेटी बचाओ , बेटी पढाओ को नाटक के द्वारा प्रस्तुत किया | मुख्य अध्यापक ने हमें अच्छा भाषण दिया और हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/15268967
आदर्श पाठशाला, अमरावती में संपन्न वाचन प्रेरणा दिन समारोह का |लगभग 70 से 80 शब्दों में वृत्तांत लेखन कीजिए। (मार्च '19)
Explanation: