India Languages, asked by dikshalanke, 8 months ago

वृत्तात-लेखन :
• नवनीत विद्यालय, सांगली में मनाए गए शिक्षक दिवस समारोह का 70 से 50 शब्दों में वृत्तांत-लेखन
कीजिए। (वृत्तांत में स्थल, काल, घटना का उल्लेख होना अनिवार्य है।)​

Answers

Answered by bhatiamona
68

वृत्तात-लेखन : नवनीत विद्यालय, सांगली में मनाए गए शिक्षक दिवस समारोह का 70 से 50 शब्दों में वृत्तांत-लेखन कीजिए। (वृत्तांत में स्थल, काल, घटना का उल्लेख होना अनिवार्य है।)​

5 सितंबर को नवनीत विद्यालय, सांगली में शिक्षक दिवस समारोह बनाया गया था | समारोह का आयोजन विद्यालय के प्रांगण बनाया गया था | सामरोह सुबह 10 बजे शुरू किया गया था | प्रांगण को चारों तरफ से बहुत अच्छे से सजाया हुआ था |

छात्रों द्वारा शिक्षक दिवस पर कुछ कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था ।  जब शिक्षक दिवस का कार्यक्रम हो गया फिर तब हम सभी विद्यार्थी अपने सभी अध्यापकों के पास गए और बारी-बारी से सब को उपहार दिए।

      शिक्षक दिवस पर तरह-तरह के कार्यक्रम  भी हुए थे और हमने अपने शिक्षकों के साथ हंसी मजाक भी किया। अन्य अध्यापकों ने भी शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए भाषण दिए हैं। कुछ छात्रों ने भी अपनी कर से शिक्षक दिवस पर कविताएं और संस्मरण आदि सुनाये।

कुल मिलाकर ये आयोजन गरिमा पूर्ण और प्रेरणादायक आयोजन था और इस आयोजन के माध्यम से सभी अध्यापक और विद्यार्थियों को एक दूसरे को सामने समझने का अवसर मिला।

Answered by sunitachoriya256
23

Explanation:

i hope it will be helpful for you

Attachments:
Similar questions