वृत्तांत लेखन
स्वाबलंबी विद्यालय नासिक में मनाए गए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वृतांत लिखिए?
Answers
Answer:
see there is changes in school Name.
वृत्तांत लेखन बेटी बचाओ , बेटी पढाओ
14 नवम्बर 2019 को विवेकानंद विद्यालय, सोलापुर में संपन्न 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान का रोचक का आयोजन किया गया था | इसका आयोजन विद्यालय के प्रांगण में किया गया था| चारों तरफ़ से विद्यालय सजाया हुआ था|
सुबह 10 बजे से आरंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री रोहित वर्मा थे| कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य जी ने की | सब को बेटी बचाओ के बारे में बताया| 10 नवम्बर 2015 को पहली बार बेटी पर्व मनाया गया।
कुछ छात्र-छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बेटी बचाओ और हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी |
अंत में प्रधानाचार्य जी ने भाषण दिया और इस पर्व पर बेटियों को सम्मान देकर संदेश दिया कि बेटियों के साथ किसी भी सूरत में भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,ओर बेटा-बेटी सम्मान है|
BLACK DP BECAUSE BLACK DAY.