वृत्तांत लेखन
स्वामी समर्थ विद्यालय, नवी पेठ, सोलापुर में मनाए गए ''योगसाधना शिबिर'' का ६० से ८० शब्दों में वृत्तांत
लेखन कीजिए । (वृत्तांत में स्थल, काल, घटना का उल्लेख करना अनिवार्य है ।)
Answers
Answer:
सेवा में,
प्रधानचार्य महोदय,
नवोदय विद्यायल,
दरभंगा, बिहार.
दिनांक:10.03.2020
विषय:- कंप्यूटर लैब में हिंदी कार्य करने हेतु 'हिंदी फॉन्ट' की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अनुरोध पत्र।
आदरणीय महोदय,
अपार खुशी के साथ विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए आधुनिक कंप्यूटर लैब का उद्घाटन करने हेतु आपका धन्यवाद अर्पित करता हूँ। आपके इस कदम से हम डिजिटल युग के अनुसार अपने आप को उत्कृष्ट बना पाएँगे। कंप्यूटर लैब में हिंदी के कार्य फिलहाल हिंदी फॉन्ट के उपलब्ध नहीं रहने के कारण सम्पर्ण करना संभव नहीं है। आधुनिक युग में जनमानस तक अपनी पहुँच स्थापित करने हेतु हम अंतरराष्ट्रीय भाषा के साथ ही हिंदी भाषा में भी कार्य करने का हुनर सीखना चाहते है। अतः श्रीमान से निवेदन है कि कंप्यूटर लैब में 'हिंदी फॉन्ट' की व्यवस्था अविलंब सुनिश्चित करने हेतु उचित आदेश पारित करें और हमें कृतार्थ करें।
आपका विश्वासी
राम कुमार
कक्षा दसवीं (बी)