Hindi, asked by sharayushinde143, 6 months ago

वृत्तांत लेखन
स्वराज्य विद्यालय पुणे में 2 अक्टूबर को मनाए गए
स्वता आभयान का 70 से पयों में वृत्तांतलेखन
कीजिशा​

Answers

Answered by varalikamishra89m
20

Answer:

Explanation:

वृत्तांत-लेखन:स्वराज विद्यालय, यवतमाल (महाराष्ट्र) में चलाए स्वच्छता अभियान का 70 से 80 शब्दों में वृत्तांत-लेखन:लेखन कीजिए। (वृत्तांत में स्थल, काल, घटना का उल्लेख होना अनिवार्य है।)

5 जून 2019 को स्वराज विद्यालय, यवतमाल (महाराष्ट्र) में चलाए स्वच्छता अभियान का समारोह का आयोजन किया गया था | यह समारोह स्वच्छता के प्रति सब को उजागर करने के लिए किया गया था|  

सुबह 10  बजे से आरंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री सौरभ वर्मा थे|  कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी के अध्यापक श्री प्यारे लाल यादव ने की। सबसे पहले कुछ छात्र-छात्राओं द्वारा कुछ मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। के स्वच्छता ऊपर नाटक भी प्रस्तुत किए गए  |

इसमें स्कूल सभी छात्रों व अध्यापकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया | परिसर की सफाई की, कूड़ेदानों को खाली किया व सही स्थान पर स्थापित किया | हर कक्षाओं के बाहर एक हरा व एक नीले रंग का कूड़ेदान रखा | स्वच्छता के ऊपर चार्ट बनाये व उचित जगह पर स्थापित किया | प्रधानाचार्य और मुख्यअतिथि द्वारा भाषण दिये गए।

सब ने मिलकर स्वच्छता शपथ ली व 100 घंटे हर साल स्वच्छता के योगदान देने का संकल्प लिया|  सके बाद कार्यक्रम सम्पन्न हो गया।

Answered by savitamalkar28
12

Explanation:

Written by me

How is it please reply

Attachments:
Similar questions