१) वृत्तांत - लेखन :
सरस्वती विद्यालय, अमरावती में मनाए गए 'हिंदी दिवस समारोह' का लगभग ७० से ८०
शब्दों में वृत्तांत लेखन कीजिए।
Answers
वृत्तांत - लेखन :
सरस्वती विद्यालय, अमरावती में मनाए गए 'हिंदी दिवस समारोह' का लगभग ७० से ८० शब्दों में वृत्तांत लेखन कीजिए।
14 सितंबर 2020 को सरस्वती विद्यालय, अमरावती , अमरावती में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। हिंदी दिवस समारोह का आयोजन मध्यांतर सुबह 10 बजे से आरंभ हुआ था । इस आयोजन में कुछ छात्रों ने हिंदी दिवस पर पहले से तैयार करके लाए गए भाषण दिए। उसके पश्चात कुछ प्रमुख शिक्षकों ने हिंदी दिवस की महत्ता और हिंदी के महत्व का पर प्रकाश डाला।
इस समारोह में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध कवि कुमार संभव थे। उन्होंने भी हिंदी के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को अपनी मातृभाषा का महत्व समझाया। उन्होने कहा कि बिना भाषा के कोई भी देश सांस्कृतिक रूप से पूरा नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा हमें सदैव अधिक से अधिक अपनी मातृभाषा में कार्य करना चाहिए उन्होंने कहा कि हिंदी विश्व की सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओं में से एक प्रमुख स्थान रखती है। हम अपने जीवन में अधिक से अधिक हिंदी को अपनाकर हिंदी की उन्नति में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि पूरे देश में हिंदी ही एक ऐसी भाषा है, जो विभिन्न भाषा वाले हमारे देश में सबको एक सूत्र में जोड़ सकती है। यही वास्तविक संपर्क भाषा है।
कुल मिलाकर समारोह का आयोजन प्रेरणादायक रहा। सब लोगों के भाषण एवं विचार सुनकर हमारे मन में अपनी भाषा हिंदी के प्रति स्वाभिमान एवं गर्व उत्पन्न हुआ।
Answer:
here this your answer
Explanation:
make a brilliant